साहू समाज नगर इकाई लखोली के नवीन पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह कल

साहू समाज नगर इकाई लखोली के नवीन पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह कल

 

 

राजनांदगांव :साहू समाज के महत्वपूर्ण सामजिक बैठक 16 जुलाई दिन मंगलवार को साहू समाज नगर इकाई लखोली का बैठक कर्मा भवन बैगापारा में रखा गया था। जिसमें बैठक में उपस्थित पार मुखिया और सदस्यों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से पूर्व पदाधिकारी कार्यकारिणी समिति को भंग कर नवीन पदाधिकारिओ का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें समाज द्वारा अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार साहू, राधेश्याम साहू सचिव नारायण लाल साहू सहसचिव हेमंत कुमार साहू कोषाध्यक्ष लिखेद्र साहू सहकोषाध्यक्ष डाकेश्वर साहू संगठन मंत्री अमर दास साहू, जय कुमार साहू, ढाल सिंह साहू, संरक्षक छबिलाल साहू, विष्णु साहू, डॉक्टर पोषण लाल साहू, ईश्वर लाल साहू, रमेश साहू को साहू समाज नगर इकाई लखोली नवीन पदाधिकारी की घोषणा की गयी। बैठक मे ही गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ही नवीन पदाधिकारीयों के शपथ समारोह का कार्यक्रम 21 जुलाई को सामाजिक कर्मा भवन लखोली मे दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से रखा गया हैं। जिसमे समाज के जिला पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

 समाज के विकास सहित सामाजिक सरोकार के दायित्व का करेंगे निर्वहन - छबि लाल साहू

साहू समाज लखोली के वरिष्ठ सरक्षक श्री छबि लाल साहू ने बताया की 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवीन पदाधिकारीयों का शपथ समारोह जिला साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री भागवत साहू नगर अध्यक्ष श्री कुलेश्वर साहू के मुख्य अतिथिय मे सम्पन्न होगा जिसमे लखोली के समस्त सामाजिक भाई बंधु माता बहने सम्मिलित होंगे, समाज के नवीन पदाधिकारी समाज के विकास रीति नीति के साथ सामाजिक सरोकर पौधरोपण, रक्तदान सिकलसेल थैलीसीमिया जैसे जागरूकता कार्यों मे अपनी सहभागिता निभाएँगे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments