राजनांदगांव : श्रीमतपरमहंस परिव्राजकाचार्य श्रोणीत ब्रह्मनिष्ठ अनंत श्री विभूषित श्री 1008 , आनंद कृष्णधाम हरिद्वार के परमाध्यक्ष , महामंडलेश्वर स्वामी आनंद चैतन्य सरस्वती जी का नगरागमण आज कार द्वारा दोपहर 12:20 बजे हुआ । केशर नगर स्थित श्री कल्याण साहू के निवास के समक्ष अनेक शिष्यों एवम भक्तो ने पूज्य गुरुदेव भगवान का आत्मीय भव्य स्वागत किया ।
गुरुदेव भक्त मंडल के अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पूज्य स्वामी जी के आगमन पर शिष्यों ने संस्कारधानी की गरिमा के अनुसार स्वागत अभिनंदन किया । साहू निवास पहुंचने पर सर्वप्रथम मेहरइन बाई साहू ने अपने पुत्र कल्याण साहू एवम बहु भारती साहू के साथ पूज्य गुरुदेव भगवान के चरण पखारकर , विधिविधान से मंत्रोचार के साथ पूजन किया । उपस्थित शिष्यों ने पुष्प मालाए पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान प्रमुख रूप से रानीदान शर्मा , श्याम सुंदर लोहिया , विष्णु प्रसाद लोहिया , चिंताराम साहू , खुबलाल साहू , गौरीशंकर शर्मा , गजानन शर्मा , लक्ष्मण लोहिया , हितेंद्र शर्मा , चंद्रकांत लोहिया , पवन लोहिया , राकेश शर्मा , मनीष लोहिया , पोषण साहू , निरंजन नाथ शर्मा , अशोक शर्मा , मनीष अग्रवाल , चंदा देवी शर्मा , नीता लोहिया , संगीता चंद्रकांत जोशी , भारती कल्याण साहू , सुनीता लोहिया रश्मि अग्रवाल , सहित अनेक भक्त उपस्थित थे । पूज्य गुरुदेव भगवान द्वारा 20 जुलाई शनिवार को सुबह 07 बजे गुरु दीक्षा दी जाएगी , पूज्य गुरुदेव भगवान 21 जुलाई रविवार को सुबह 09:00 बजे से श्री अग्रसेन भवन में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे ।
Comments