आयुक्त ने की राजस्व विभाग की समीक्षा :शासन द्वारा निर्धारित माहवार वसूली के अनुरूप वसूली करने के दिये कड़े निर्देश

आयुक्त ने की राजस्व विभाग की समीक्षा :शासन द्वारा निर्धारित माहवार वसूली के अनुरूप वसूली करने के दिये कड़े निर्देश

 

 

राजनांदगाव :नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने राजस्व विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व वसूली की वार्डवार जानकारी ली एवं शासन द्वारा निर्धारित माहवार वसूली के अनुरूप सत प्रतिशत वसूली करने के कड़े निर्देश दिये। 

 आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी ली और शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी को अपने प्रभारित वार्ड की इस वित्तीय वर्ष के कुल मांग एवं वसूली (चालू एवं बकाया सहित पृथक-पृथक) सहित प्रवृष्टि कर वार्डवार पंजी, जिसमें उस वार्ड के सम्पतिकर दाताओं, गैर सम्पतिकर दाताओं एवं जलकर दाताओं की संख्या पृथक-पृथक प्रविष्टि करे तथा नये मकान, फ्लेट व भवन को चिन्हांकित कर डिमांड में लेकर शतप्रतिशत डिमांड का संधारण करने के निर्देश दिये, जिसके आधार पर राजस्व वसूली की जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस माह जुलाई में 6.25 प्रतिशत सम्पत्तिकर मे छुट का करदाताओं को लाभ दे, इस संबंध में घर घर जाकर जानकारी देकर सम्पत्तिकर की वसूली करे।

 आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि प्रतिदिन की गई वसूली को संग्रहण पंजी में तिथीवार पृथक-पृथक इंद्राज करने के साथ-साथ सम्पतिकर, जलकर समेकितकर की वसूली करने सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जलकर सहित अन्य कर जमा नहीं करने की स्थिति में एवं बडे बकायादारों को नोटिस जारी कर नल विच्छेदन की कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि डिमांड रजिस्टर में इंद्राज डिमांड के हिसाब के वसूली करे। भवन अनुज्ञा एवं जल विभाग से समान्जस्य कर नये मकान की जानकारी एवं नये नल कनेक्शन की जानकारी लेवे तथा उनसे जलकर व सम्पत्तिकर वसूलना सुनिश्चित करे। 

 आयुक्त श्री गुप्ता ने बैठक में दुकान किराया, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, अटल आवास योजना के किराये वसूली के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्हांेने कहा कि जिन दुकानदारों के द्वारा लम्बे समय से दुकान किराया जमा नहीं किये है, उन्हें नोटिस जारी करे, नोटिस उपरांत किराया जमा नहीं करने पर दुकाने सील करे। उन्होंने भवन भूमि के नामांतरण एवं दुकानों के नामांतरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि नामांतरण की कार्यवाही समय सीमा में करना सुनिश्चित करे, ताकि उसके आधार पर किराया वसूला जा सके। शेष दुकानों की नीलामी करना सुनिश्चित करे, जिससे राजस्व आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित न रहे एवं वसूली में ढिलाई न बरते। बैठक में उपायुक्त श्री मोबिन अली, राजस्व अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल, दुकान प्रभारी अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर सहित राजस्व निरीक्षक, समस्त राजस्व उप निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments