बालोद :जिला स्तरीय फुटबॉल चयन प्रतियोगिता काआयोजन शुक्रवार को खेल मैदान चिखली में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सौरभ लुनिया जी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा एवं एथलेटिक्स संघ बालोद के अध्यक्ष थे, अध्यक्षता श्रीमती विनिता सैनी प्राचार्य चिखली, विशिष्ट अतिथि किशोर मेहरा जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग, स्वप्न जेना जिला खेल समन्वयक, मंजुला यदु डौण्डी , ज्ञान सिंह जुरेशिया गुरुर, ब्लाक खेल अधिकारी, छबिलाल जांगड़े जी थे।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक स्वप्न जेना ने बताया कि जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता में बालोद जिले के 125 बच्चो ने भाग लिया। बालक व बालिका समूह में 14वर्ष, 17वर्ष, व 19 वर्ष के बच्चों का चयन कर आगामी जुलाई व अगस्त माह में होने वाले संभाग स्तर के लिए बच्चों का चयन किया गया। जिला स्तरीय फुटबॉल चयन प्रतियोगिता में जितने भी बच्चे चयनित हुए हैं सभी बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य के लिए चयनित होंगें। प्रतियोगिता की शुरुआत राष्ट्रगान से हुआ एवं अतिथियों का स्वागत के पश्चात, मुख्य अतिथि सौरभ लुनिया जी ने अपने उद्बोधन में खेल खिलाड़ी जिन्दाबाद नारे से शुरूवात किया,और कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होने देंगे , खिलाड़ियों को हर सम्भव सुविधा देने का प्रयास करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या हो तो आप सीधे मुझे बता सकते हैं । खेल के लिए मेहनत जरूरी है ।चयन हो चाहे न हो आप स्वस्थ रहने के लिए सदैव खेलते रहिए। इसके बाद अतिथियो ने 17वर्ष समूह के मैच का आनंद उठाया। अतिथियों ने आगामी चयन के लिए सभी बच्चो को शुभकामनाएं भी दिये। मुख्य अतिथि सौरभ लुनिया ने सभी बच्चों के साथ मिलकर एक पौधा मां के नाम भी रोपित किया।
इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में मैच रेफरी मोईन खान,सजेस भोरकर,पी ईश्वर राव, निलेश गौर, सिध्दार्थ रेड्डी, जगप्रीत संधू , दिलीप रावत,व अन्य स्कूल के व्यायाम शिक्षक व सभी खिलाड़ियों का सहयोग प्राप्त हुआ।
Comments