राजनांदगाव: आज दिनांक 19/07/2024 को समय 12.00 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में कलेक्टर महोदय एवं सी.ई.ओ.-जिला पंचायत के द्वारा पंचायत एव ग्रामीण विकास विभाग एवं जिले के अन्य समस्त विभागों में संचालित एवं क्रियान्वित निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रगतिरत एवं अप्रारम्भ कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई ।
बैठक में स्कूल जतन योेजना के आन्तर्गत चल रहे कार्यो के संबंध में सी.ई.ओ.-जिला पंचायत व्दारा
जनपद पचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं क्रियान्वयन एजेन्सी को निर्देशित किया गया कि पूर्ण कार्यो की फोटोग्राप्स सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र तत्काल भेजे । गुणवत्ता का परीक्षण टीम बनाकर करें एवं किसी प्रकार की गुणवत्ता में कमी पायी जाती है, तो संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करेें । बैठक में स्कूल भवन मरम्मत एवं आंगनबाड़ी भवन मरम्मत के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये ।
बी.आर.सी. भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा में जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी के अधिकारियों को
मरम्मत का कार्य तत्काल पूर्ण कराने निर्देश दिया गया । ताकि समय-सीमा में भवन का सुदुपयोग किया जा सके ।
बैठक में सी.ई.ओ.-जिला पंचायत व्दारा पंचायत संचालनालय के निर्देशानुसार वर्ष 2019-2020 के
स्वीकृत कार्य जो अप्रारम्भ एवं निरस्त योग्य है तथा कार्य कराया जाना संभव नही है, उसकी राशि दिनांक 24-07-2024 तक वापस करेने के निर्देश दिया गया । साथ ही सभी योजनाओं के वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के अपूर्ण कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर अगली बैठक के पूर्व अनिवार्यतः पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ।
बैठक में कलेक्टर महोदय व्दारा सभी क्रियान्वयन एजेन्सी को विगत दो-तीन वर्षो के लंबित कार्यो
को पूर्ण नहीं किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया । उनके व्दारा बैठक में स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि दिसम्बर 2023 तक के स्वीकृत कार्य अनिवार्य रूप से तत्काल पूर्ण करें, इसकी समीक्षा आगामी बैठक में की जावेगी । साथ ही जो सरपंच कार्य नहीं कर रहें हैं, उन्हें समक्ष में उपस्थित कराने निर्देश दिया गया । बैठक में निर्देशित किया गया कि जो कार्य लम्बे समय से अप्रारम्भ है, उसे निरस्त करने का प्रस्ताव भेजे । उप अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में दो दिन अपने कार्य क्षेत्र का भ्रमण करें तथा चल रहें कार्यो की डायरी संधारित करें, ताकि समीक्षा में किसी प्रकार की असुविधा न हो । बैठक में कलेक्टर महोदय व्दारा पंचायतवार कार्यो का डाटाबेस तैयार करने हेतु भी निर्देशित किया गया ।
बैठक में जिला पंचायत विकास निधि, जनपद विकास निधि, लोक शिक्षण मद, सांसद आदर्श ग्राम योजना अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, सांसद विधायक क्षेत्र विकास निधि में चल रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा पर वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के कार्यो को जुलाई अंत तक पूर्ण करने हेतु निर्देशत दिया गया ।
बैठक के अंत में चालू कार्यो का सूचना बोर्ड अनिवार्यतः लगानेे, स्कूलो एवं आंगनबाड़ी भवन के कार्य हो गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करानेें, वृक्षारोपण के कार्यो में सहभागिता निभाने,े वाटर रिर्चार्ज के अन्तर्गत चल रहे कार्यो का सतत् निगरानी करने एवं मिनी परक्यूलेशन टैंक के कार्यो को भी समय-समय पर अवलोकन करने के निर्देश दिया गया ।
बैठक में जिला पंचायत, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जिले के अन्य समस्त विभाग एवं जनपद पंचायत के सर्व-संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे ।
Comments