खबर का असर : प्रथम बार फेल 10वी ,12 वी के छात्रों को मिलेगा प्रवेश ,पीड़ित परिवार ने मीडिया का जताया आभार

खबर का असर : प्रथम बार फेल 10वी ,12 वी के छात्रों को मिलेगा प्रवेश ,पीड़ित परिवार ने मीडिया का जताया आभार

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित पंडित लक्ष्मी प्रसाद तिवारी शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10वी, 12 वी के छात्रों को विद्यालय ने उसी कक्षा में प्रवेश देने से मना करने के बाद छात्रों के पालको ने जिला कलेक्टर के पास लिखित शिकायत कर स्कूल के प्राचार्य नारायण प्रसाद साहू, प्रभारी शिक्षक प्रहलाद ध्रुव के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई सहित अपने बच्चों को पुनः दाखिल कराया जाए कि मांग 11जुलाई को किये गए थे जिससे कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार को छात्रों को पुनः प्रवेश दिये जाने के आदेश मोबाईल फोन के माध्यम से दिये थे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी हरकत में आते हुए छात्रों के द्वारा पेश लिखित शिकायत कॉपी में प्रचार्य को नियमानुसार प्रवेश देने के निर्देश लिखकर भेजे गए थे जिसके बाद भी स्कूल के प्राचार्य ने निर्देश को धत बताकर छात्रों को प्रवेश नहीं दिये गए थे जिससे छात्रों में निराशा एवं पालको में रोष पनप रहा था,पालको ने न्याय के लिए मीडिया कर्मियों से गुहार लगाए जिस पर छत्तीसगढ़ न्यूज़ साईट ने मामले की गंभीरता को संज्ञान लेते हुए कलेक्टर की आदेश की अवहेलना संबंधित न्यूज़ खबर प्रसारित किये।

जिसके बाद शिक्षा विभाग कुम्भकरणी निद्रा से जागा और खबर प्रसारित होने के अगले दिन शनिवार को छात्र के पालक अनिल पटेल को शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलौदाबाजार में बुलाया गया और वँहा पहले से मौजूद स्कूल के प्राचार्य नारायण प्रसाद साहू ने सोमवार को अपनी बच्ची को स्कूल लेकर आना औऱ कक्षा10वी एवं 12 वी में दाखिला करेंगे कि बात कहने की जानकारी छात्रों के पालक ने आज छत्तीसगढ़ न्यूज़ साईट को पुनः बताया है।अब देखना होगा कि प्राचार्य अपनी वचन को पूरा करते हैं या नहीं फिलहाल पालक एवं छात्रों के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आ रहा है।वहीं संस्था के प्राचार्य एन पी साहू ने छत्तीसगढ़ न्यूज़ साईट को मामले पर कहा गया है कि प्रथम बार फेल बच्चियों को उसी कक्षा में पुनः प्रवेश सोमवार से देंगे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments