राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड़ रायपुर द्वारा रजिस्टर्ड विधुत ठेकेदार जिसमें राजनांदगांव, खैरागढ़, डोगरगढ़ एवं डोगरगांव संभाग के अंतर्गत कार्यरत ठेकेदारों द्वारा गत दिनों चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें शशांक दास (टिब्बू) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया एवं इसी चुनाव में खलील अहमद, नासीर खान को उपाध्यक्ष तथा सुनिल रामटेके, प्रतीक खंडेलवाल को सचिव तथा साकेत सिंघवी को कोषाध्यक्ष चुना गया। निर्वाचित होने पर सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई गई। शपथ के बाद अध्यक्ष शशांक दास (टिब्बू) द्वारा अपने उद्बोधन मे कहा कि विधुत विभाग आवश्यक सेवा के अंतर्गत है। अतः जन सेवा हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही बिल पास करने एवं फंड की कमी के संदर्भ में चर्चा एवं देयक के विलंब से पारित होने पर चर्चा की हुई है। यह जानकारी मिडिया प्रभारी अंकित सोनी द्वारा दी गई।



Comments