खैरझिटी नहर नाली कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिए जाँच के निर्देश

खैरझिटी नहर नाली कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दिए जाँच के निर्देश

राजनांदगाव : उपरवाह के ग्राम खैरझिटी में दो करोड़ 22 लाख के अधिक से बन रहे है नहर नाली निर्माण में गुणवत्ताहिन निर्माण ठेकेदार के द्वारा कराया जा रहा है। जिसकी शिकायत कलेक्टर से एक जुलाई को खैरझिटी के ग्रामीणों ने कि थी। महीने बीतने को है लेकिन अब तक नहर नाली कि जाँच नही हो पाई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।

जिसको लेकर आज जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंप कर जल्द हीं जाँच कराने कहा। भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने डॉ रमन सिंह को बताया कि ठेकेदार के द्वारा नहर नाली में भारी भ्रष्टाचार व लीपापोती का काम किया है। कंक्रीटकरन अभी से उखड़ने लगा है। जबकि अभी निर्माण पुरा भी नही हुवा है। नहर के आस पास सैकड़ो किसानो का खेत है और फसलों को भारी नुकसान होगा। और नं हीं ठेकेदार के पास कोई जानकर मिस्त्री है। लोकल मिस्त्री के द्वारा काम कराया गया है। भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने उच्च जाँच कि मांग करते हुवे कहा कि ठेकेदार और और उनसे मिले लोगो पर कड़ी कार्यवाही किया जाए और ठेकेदार का लाइसेंस रद्द किया जाए । जिस पर विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्य्मंत्री डॉ रमन सिंह ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुवे तत्काल जाँच के निर्देश दिए। इस दौरान पुरषोत्तम साहू , पुराण सिन्हा , भागवत सिन्हा , आशीष ठाकुर उपस्थित थे। 

ईई साहब ठेकेदार को बचाने में लगे है - तिलेश्वर

भाजपा युवा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने कहा कि कुछ दिन पूर्व पत्रिका कि टीम मौका मुवावना करने खैरझिटी पहुँचे थे। पत्रिका कि टीम ने भी निर्माण में गुणवत्ताहिन और भ्रष्टाचार पाया गया। निर्माण पुरा नही हुवा है और अभी से हीं सीमेंटीकरण उखड़ने लगा है। पुराने पुल पर ढलाई करने से पुल दबने से पानी पास नही हो रहा है। भाजपा नेता तिलेश्वर सिन्हा ने आगे कहा कि ये ग्रामीणों कि 40 वर्षो कि तपस्या है जो कई वर्षो से इसकी मांग कि जा रही थी। जल संसाधन विभाग के ईई साहब ठेकेदार पर कार्यवाही करने के बजाये उन पर मेहरबान है। ठेकेदार को बचाने में लगे हुवे है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments