गुरु के बिना जीवन अधूरा है गुरु पूर्णिमा का आप सबको बहुत-बहुत बधाई : शिव वर्मा

गुरु के बिना जीवन अधूरा है गुरु पूर्णिमा का आप सबको बहुत-बहुत बधाई : शिव वर्मा

राजनंदगांव: नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने बताया कि गुरु के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि "हमारे हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा का काफी ज्यादा और काफी खास महत्व है. इस त्यौहार को हर साल आसाढ़ महीने के पूर्णिमा के दिन सेलिब्रेट किया जाता है. यह त्यौहार एक टीचर और उसके स्टूडेंट के बीच के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है. इस साल ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार गुरु पूर्णिमा का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाने वाला है. आज इस आर्टिकल में हम आपको गुरु पूर्णिमा के महत्व के बारे में बताने जा रहे हैं और इसके साथ ही आपको इस दौरान अपनायी जाने वाले पूजा की विधि के बारे में भी बताने वाले हैं. तो चलिए जानते है विस्तार से." "भारत देश सदियों से ही गुरु- शिष्य की परंपरा को निभाता चला आ रहा है. ज्ञान के बदले शिष्य गुरु को दक्षिणा के रूप में कुछ न कुछ जरूर देते हैं. जैसे एकलव्य ने अपने गुरु को दक्षिणा में अपना अंगूठा दिया था. यह परंपरा हमारे देश में आज भी बरकरार बनी हुई है. आइए जानते हैं कि गुरु दीक्षा क्या है और गुरु का हमारे जीवन में क्या महत्व है." "भगवान द्वारकाधीश मंदिर में कार्यरत और ज्योतिष अजय तैलंग ने गुरु का महत्व समझाते हुए बताया कि हमारा जीवन गुरु के बिना अधूरा है. गुरु ही हमें अंधकार से मुक्ति दिलाते हैं. हमारे जीवन में जो अंधकार है, उसे गुरु ही दूर कर सकते हैं. इसलिए हमारा जीवन गुरु के बिना किसी भी कार्य को करने में सक्षम नहीं हो पता. गुरु और शिष्य की परंपरा सदियों से चली आ रही है।

श्री वर्मा ने आगे कहा कि गुरु का जीवन में महत्व दीक्षा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत से हुई है. दीक्षा का अर्थ विस्तार या कुशल है. दीक्षा शब्द को समर्पण की संख्या भी दी गई है. अजय बताते हैं कि गुरु और शिष्य के बीच आत्मा का मिलन होता है. तब गुरु अपने शिष्य को दीक्षा देता है. दीक्षा लेने के बाद गुरु और शिष्य का उत्तरदायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है. इसके अलावा शिष्य के बीच आने वाली सभी बधाओं को दूर कर उसे आध्यात्मिक की ओर बढ़ाते हैं। क्या है गुरु दीक्षा? ज्योतिषी अजय बताते हैं कि गुरु दीक्षा जब ली जाती है, जब हमारा मन पूरी तरह से साफ हो. हमारे जीवन में अच्छा बुरा सोचने की समझ आ गई हो, तब गुरु दीक्षा लेनी चाहिए. किसी व्यक्ति को ग्रस्त जीवन में प्रवेश करने के बाद ही गुरु दीक्षा दी जाती है. उन्होंने आगे बताया कि गुरु दीक्षा के भी कई अलग-अलग पहलू होते हैं. शिव पुराण में भगवान शिव माता पार्वती को योग्य शिष्य को दीक्षा देने के महत्व को इस प्रकार समझाते हैं- हे वरानने, आज्ञा हीन, क्रिया हीन, श्रद्धाहीन तथा विधि के पालनार्थ दक्षिणाहीन, जो जप किया जाता है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments