जन सुविधा में बाधा व छ ग के साथ अन्याय के चलते रद्द हुआ भारतमाला  : रूपेश दुबे  

जन सुविधा में बाधा व छ ग के साथ अन्याय के चलते रद्द हुआ भारतमाला  : रूपेश दुबे  

 

आर्थिक और इंटर कारीडोर विकास को भी रोका डबल इंजन सरकार ने 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने भारत माला परियोजना के अंतर्गत रायपुर से हैदराबाद तक 530 किलोमीटर एक्सप्रेस वे के निरस्तगी को हसदेव में अंधाधुंध वनों की कटाई के बाद वनों की रक्षा की दुहाई देते,लोकसभा में 11 में से 10 सांसद देने वाले राज्य के साथ अन्याय जनता के जनादेश का अपमान,भाजपा सरकार की नाकामी और आर्थिक गलियारे एवं इंटर कॉरिडोर के विकास में बाधा पहुंचाने का प्रमाण करार दिया है।

 प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा के विकास के नाम पर थोथी डफली पीटने वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार जिस प्रकार से स्पेस टेक्नोलॉजी के अंतर्गत निर्माण का ढोंग पिटी थी मार्च -अगस्त 2025 तक इस एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य को पूर्ण करना था जिसकी नाकामी को छिपाने के लिए इस परियोजना को ही रद्द कर दिया गया है 17 अक्टूबर 2022 को स्वीकृत इस परियोजना के साथ-साथ तीन अन्य परियोजनाएं भी इससे जुड़ी हुई थी । इस एक्सप्रेसवे के बनने से छत्तीसगढ़ के लोगों को हैदराबाद पहुंचने में जहां लगभग 250 किलोमीटर की दूरी कम तय करते हुए उनके चार घंटे का समय भी बचत होती ऐसी स्थिति में जनता के हितों को ध्यान न देकर इस एक्सप्रेसवे को रद्द किया गया है दो वर्षों से राजनांदगांव जिले के भारत माला परियोजना पार्ट 2 के अंतर्गत किसानो की जमीन खरीदी बिक्री पर रोक लगी थी किसानो की परेशानी को केंद्र सरकार ना सुन अपने अड़ियल रवैया में रहकर 17 गांव के लोगों को प्रताड़ित करने का काम किया था भारतमाला परियोजना के अंतर्गत इन ग्रामों के किसान जब सांसद संतोष पांडे से मिले तो एक सप्ताह में रोक हटाने की बात सार्वजनिक हुई लेकिन 2 दिन बाद ही पूरी परियोजना रद्द हो जाती है जो केंद्रीय योजनाओं पर प्रशासनिक आतंकवाद ही है। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद जी अपनी बड़ी उपलब्धियां में से एक इसे भी गिनते नहीं थक रहे थे उनकी उपलब्धि को रद्द कर केंद्र सरकार ने क्या संदेश दिया है वे ही जाने अतः अब उनको चाहिए की 2 वर्ष तक 17 गांव के किसान जो परेशान रहे उन्हें मानसिक क्षतिपूर्ति दिलाने की पहल करें साथ ही छ ग राज्य के 11 सांसदों में से है जनता ने 10 सांसदों को चुनकर भेजा उसके बाद भी उनकी पूर्वाग्रह नजर छत्तीसगढ़ से नहीं हट रही है ऐसी स्थिति में डबल इंजन की सरकार की दुहाई देना भाजपाई बंद कर 

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments