बैंक ऑफ बड़ौदा का 117 वां स्थापना दिवस, यादगार दिवस के रूप में मनाया गया 

बैंक ऑफ बड़ौदा का 117 वां स्थापना दिवस, यादगार दिवस के रूप में मनाया गया 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच छुरा मुख्यालय के शाखा में को 117 वां स्थापना दिवस मनाया। सर्वप्रथम आए हुए अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बैंक के थीम द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार अशोक दीक्षित, यशवंत यादव, प्रकाश कुमार यादव को सर्वप्रथम सम्मान किए पत्रकारों ने भी 117 वी स्थापना दिवस पर बैक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर और उनके स्टाप के सभी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

आपको बता दें कि छुरा नगर मुख्यालय बैंक ऑफ बड़ौदा 10 वीं वर्ष होने जा रहें हैं इससे पहले देना बैंक के नाम से संचालित होते थे अब वही बैंक नाम परिवर्तन होकर बैंक ऑफ बड़ौदा हुआ है। आज पुरे विश्व में बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वहीं छुरा नगर के ब्रांच में भी पहली बार स्थापना दिवस मनाए। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर के जनप्रतिनिधि पत्रकार और छुरा विकास खण्ड के महिला बिहान शाखा कलस्टर के दीदियों को भी आमंत्रित किया गया था जिसमें दीदियां भी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर शौविक दास ने बिहान के दीदियों को जनपद पंचायत सीईओ के हाथों साल श्री फल देकर और "एक पेड़ मां के नाम" से फलदार पौधे देकर सम्मानित किए। इसी उपलक्ष्य में बैंक के कर्मचारियों ने 35 फलदार पौधे वितरण किया गया जिसमें आम,कटहल, नींबू,संतरा, आक्सीजन के लिए पीपल, बरगद, नीम के पौधे वितरण किया।

वहीं ब्रांच द्वारा इस कार्यक्रम में नर्मदा SHG तालेसर 6 लाख रुपए, अन्नपूर्णा SHG रावनभांठा 6 लाख रुपए, राधा कृष्णा SHG परसदा खुर्द 6 लाख रुपए, सावित्री SHG बोइरगांव 10 लाख रुपए, राधा SHG टेंगनाबासा 10 लाख रुपए, जय मां घटारानी SHG द्वारतरा 10 लाख रुपए, जय मां लक्ष्मी SHG रसेला 10 लाख रुपए, जय बड़ादेव SHG लोहझर 10 लाख रुपए, सुरभि SHG टेंगनाबासा 2 लाख रुपए, सखी SHG जरगांव 1 लाख 50 हजार रूपए लोन प्रदान की जिसके प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा सम्मान पूर्वक सम्मानित कराई गई । जो समूह के खाते में बहुत जल्द लोन प्राप्त हो जायेंगे। वहीं करकरा निवासी ललित कुमार पटेल को नए ट्रैक्टर के लिए फाईनेंस के रूप 7.50 हजार रुपए बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर सहयोग की। साथ बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के द्वारा प्राथमिक शाला कनसिंघी, प्राथमिक शाला खड़मा और प्राथमिक शाला करकरा में सीलिंग पंखा सप्रेम भेंट की गई।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments