मानपुर : झलमला से कोहका (महाराष्ट्र बार्डर) निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 930 में पुलिया निर्माण कहगांव, जबकसा, कोरकोट्टी, इन सभी के डायवर्सन पहले ही बारिश में बह चुकी है, जिससे की ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क खत्म हो चुका है। आमजनों, कॉलेज-स्कूल के छात्र-छात्राओं व किसानों को सोसायटी, बैंक, तहसील कार्यालय, नौकरी पेशा एवं अन्य कार्य के लिए आवागमन मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व में भी हमारे जनप्रतिनिधियों द्वारा मौखिक रूप संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन इस बात को अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी के जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष लच्छू साबले, जनपद अध्यक्ष दिनेश शाह मड़ावी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल के नेतृत्व में आज भाजपा के केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 930 पर आज मानपुर मे चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा इस सप्ताह के भीतर सभी पुलिया के डायवर्सन सुधारकर आवागमन सुचारु रुप से सुनिश्चित किया जाये जिससे की क्षेत्र के आमजनों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पड़े, नहीं तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा।
कांग्रेस के सभी पदाधिकारीएवं कार्यकर्तागण उपस्थित होकर इस विरोध प्रदर्शन को सफल बनाये तथा तहसीलदार को ज्ञापन शोपा गया।
विरोध प्रदर्शन में विधायक प्रतिनिधि राम केवल विश्कर्मा, जिला सचिव एवं जनपद सदस्य अभिमन्यु मंडावी, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू पोटाई, जोन अध्यक्ष भर्रीटोला बलराम मंडावी, जिला महासचिव करण बोगा, सोमी तुलावी, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष मोनू मंडावी, विधानसभा अध्यक्ष तनुज मंडल, अजीज खान, खिलावन साहू, अजय मारकंडे, नितेश नेताम, बबलू बोगा, संत बढ़ाई, लोमन कवलिया, तिलक कवलिया, नंद कुमार, देवा, मुकेश धुर्वे, डानितेश, कमल, जाबिर खान एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
Comments