कब्रिस्तान में लगाएं मरहुमो के नाम पर पेड़, मुस्लिम समाज की अनोखी पहल 

कब्रिस्तान में लगाएं मरहुमो के नाम पर पेड़, मुस्लिम समाज की अनोखी पहल 

 

छुईखदान : क्षेत्र में पेड़ लगाने के लिए युवाओ में जागरूकता जोर-शोर से बन गई है। आज मुस्लिम समाज के युवाओं ने छुईखदान स्थित मुस्लिम कब्रिस्तान में सामूहिक रूप से पेड़ लगाकर अपने मरहुमो के नाम पर एक-एक पेड़ लगाया। जुमा के दिन जब सभी मुस्लिम भाई जूमा की नमाज के लिए एकत्र हुए और जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने युवाओं को इतला दिया और कहा कि इतवार के दिन सभी घर से एक एक बंदा पेड़ लगाने के लिऐ आयेगा, और हम सब मिलकर प्रकृति के सुरक्षा के लिऐ एक पेड़ अपने मरहूम बुजुर्गो के नाम पर लगाएंगे, हमें भी प्रकृति के लिऐ चिंता करना होगा।

इस संबंध में खैरागढ़ से पहुंचे समाज के बुजुर्ग समाजसेवी शमसुल होदा खान ने समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने लिए न सही अपने बुजुर्गो के लिऐ पेड़ पौघे लगाने चाहिए। हमें जो मुल रुप से जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन देता है। समाज के हरदिल अजीज जहीन खान ने समाज के युवाओं को आह्वान किया और कहा कि आज हमें अपनी सुविधा को देखते हुऐ एक पेड़ तो लगाना ही चाहिए, जो हमें जीने की राह दिखाता है।

कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के मुतवल्ली निजामुद्दीन, छुप खान, आशू भाई, इमरान खान, हाजी आजम खान, पप्पू खान, फैज खान, समीर खान, आयुष खान, शोएब खान, अकरम खान, गट्टू भाई, टीपू खान, इरफान, टीपी, अख्तर सोलंकी, खैरागढ से शमसुल होदा खान, जहीन खान, अब्दुल रज्जाक खान, जुनैद खान सहित मुस्लिम समाज के मुस्तकबिल शामिल थे। इस संबंध में आज पौधारोपण के दौरान सभी युवाओं ने पेड़ के देखरेख की जिम्मेदारी लेने की बात कही।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments