रायपुर : छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है । सदन अपने चार पूर्व विधायकों को श्रध्दांजलि देगा । जारी कार्यसूची के अनुसार. प्रश्न काल में सीएम विष्णुसाय अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देंगे। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज ही सरकार का पहला अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस पर चर्चा और पारण मंगलवार को होगा। पांच दिन का पूरा सत्र हंगामेदार रहेगा। कांग्रेस के विधायकों ने कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों को लेकर राज्य सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है।
रविवार रात हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कानून अव्यवस्था, बलौदाबाजार कांड, मलेरिया, डायरिया आदि मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने की रणनीति तैयार की गई है। इसके अलावा आरंग मॉब लिंचिंग, बिजली कटौती, बिजली बिल, गोठनों को बंद करने जैसे प्रमुख मुद्दे पर भी सदन में सवाल जवाब होंगे।वहीं विपक्ष ने 24 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है।
Comments