बेलगांव आदिवासी युवक के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन : कांग्रेस 

बेलगांव आदिवासी युवक के परिजनों को न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन : कांग्रेस 


डोंगरगढ़ :  आयुर्वेद ग्राम बेलगांव में आदिवासी युवक टाकेश्वर कंवर मौत मामले में कांग्रेस ने पुलिस कार्यवाही पर सवाल खड़े किए हैं। मामले की जानकारी लेने कांग्रेस द्वारा बनाई गई जांच समिति के सदस्यों ने ग्राम बेलगांव पहुंच मृतक टाकेश्वर के परिजनों से मिलकर घटना की विस्तार से जानकारी ली। घटनाक्रम पूरी जानकारी लेने के बाद कांग्रेस जांच समिति ने बेलगांव पीड़ित परिवार को उचित न्याय नहीं मिलने पर कांग्रेस द्वारा आंदोलन करने का आश्वासन दिया है। जांच समिति में मोहला-मानपुर विधायक इंदरशाह मंडावी, विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, बिन्द्रा नवागढ़ विधायक जनकराम धु्रव, आदिवासी कांग्रेस केआर शाह एवं जिला अध्यक्ष राजनांदगांव भागवत साहू ग्राम बेलगांव पहुंचे। ज्ञात हो कि ग्राम बेलगांव निवासी टाकेश्वर कंवर को कथित रूप से गाय से दुष्कर्म के मामले में डोंगरगढ़ पुलिस ने हिरासत में लिया था। पुलिस कार्यवाही पर मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया में झूठी खबर वायरल होने पर बिना किसी जांच पड़ताल के ही पुलिस उसे घर से ले गयी।

थाने में उसे प्रताड़ित किया, इसके अलावा युवक टाकेश्वर पैर के घाव से भी काफी परेशान था। पुलिस कार्यवाही के भय और बीमारी की वजह से टाकेश्वर की तबियत लगातार बिगड़ती गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कांग्रेस के जांच दल ने मृतक के पिता फूलचंद कंवर व बेलगांव सरपंच छबिलराम साहू, कीर्तनराम कंवर सहित अन्य ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। ग्रामीणों ने जांच दल को बताया कि गाय से दुष्कर्म के झूठे आरोप पर भी बिना किसी जांच पड़ताल के टाकेश्वर और उनके भाई को डोंगरगढ़ थाना पुलिस ले गई, जहां उसे मानसिक प्रताड़ना दी गई। समय पर इलाज नहीं होने पर उसकी मौत हो गई। बेलगांव में जिला पंचायत सदस्य एवं महिला कांग्रेस अध्यक्ष रामक्षत्रीय चंद्रवंशी, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजयराज सिंह चौहान, ग्रामीण अध्यक्ष सुरेश सिन्हा, आदिवासी कांग्रेस के नेता केआर शाह, सरपंच छबिलराम साहू, अजय मारकंडे, राजू राजपूत, नेतराम साहू, दिनेतु प्रकाश जांगड़े, आदिवासी समाज से प्रहलाद कंवर, गैंदलाल कंवर, इतवारी कंवर, रामरतन कंवर के अलावा अन्य ग्रामीणजन काफी संख्या में उपस्थित थे। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments