शहर की ड्रेनेज व्यवस्था सुधार को लेकर पार्षद ने जिलाधीश के नाम सौपा ज्ञापन

शहर की ड्रेनेज व्यवस्था सुधार को लेकर पार्षद ने जिलाधीश के नाम सौपा ज्ञापन

 

राजनाँदगाँव:- नगर निगम राजनांदगांव के पार्षद ऋषि शास्त्री और वरिष्ठ पार्षद चंपू गुप्ता ने जिला अस्पताल राजीव नगर एवं इंदिरा नगर में बरसात में हो रहे जल भराव की समस्या को लेकर जिलाधीश को मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए युवा कांग्रेस सहित एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष गुरभेज सिंह मखीजा एवं अमर झा की मौजूदगी में ज्ञापन सौपा।
   युवा पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि लगातार बरसात के दिनों में आधे घंटे पानी बरसने पर जिला अस्पताल राजीव नगर और इंदिरा नगर की सड़कों में पानी भर जाता है साथ ही रह वासियों एवं मरीज मरीज सहित डॉक्टर को भी इस समस्या से जूझना पड़ रहा है जिसको लेकर पूर्व में भी कई दफे समाचार पत्रों के जरिए एवं संबंधित अधिकारी को शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं किया गया जिससे नाराज होकर के आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के संयुक्त रूप से जिलाधीश की अगुवाई में नगर निगम क्षेत्र में जहां भी जल भरा होता है वहां नौका की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

वरिष्ठ पार्षद राजेश गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल कॉलोनी एवं इंदिरा नगर में चार दिनों में रोजाना घरों तक पानी घुस रहा था उन्होंने इस समस्या को लेकर निगम के सदन में भी बात रखी थी जो नाला 32 फिट हुआ करता था उसे निजी व्यक्ति द्वारा मात्र 5 से 7 फिट कर दिया गया है परंतु उनकी इन बातों पर सुनवाई नहीं हुई जिसका खामियाजा आज आम जनता को पकड़ना पड़ रहा है अगर 7 दिन में समस्या नहीं सुलझी तो वह अनशन में बैठने को तैयार हैं जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष गुरवेज माखिजा एवं एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमर झा बताया कि अगर प्रशासन शहर की जल भराव की समस्या को दूर नहीं करेगी तो इस पर आज हमने नाव संचालित करने की नसीहत दी है भविष्य में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।  इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव राजा यादव,आदित्य वैष्णव,उज्वल निर्मलकर,शुभम प्रजापति,युवा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments