गुरु पूर्णिमा गुरु अमरदास बाबा जी की पावन जयंती अवसर पर 34 युवाओं ने किया रक्तदान

गुरु पूर्णिमा गुरु अमरदास बाबा जी की पावन जयंती अवसर पर 34 युवाओं ने किया रक्तदान

डोंगरगढ़ :- ग्राम पंचायत मोहारा (मुढ़ीया) में गुरु पूर्णिमा गुरु अमरदास जयंती के पावन अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्रीय युवा संगठन मोहारा व सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन राज. के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे  गुरुद्वारा में गुरु वंदना के साथ पूजा आरती कर किया गया l और फिर रक्तदान शिविर शाम 4:30 तक चला। बारिस का मौसम, खेती किसानी का दिन व बार बार बिजली गुल के बावजूद आयोजन को सफल बनाने के लिए 50 से ऊपर लोगों ने रक्तदान जाँच फार्म भरा और उसमें से कुल 34 रक्तदाताओं ने अपना स्वैक्षिक रक्तदान किया। पुरे दिनभर शिविर का माहौल ख़ुशनुमा रहा,.आयोजन की शोभा बढ़ाने के लिए प्रमुख अतिथियों में डोंगरगढ़ विधायिका श्री मती हर्षिता स्वामी बघेल जी, पूर्व विधायक श्री मान भुनेश्वर बघेल जी, जिला पंचायत सदस्य श्री मती पुष्पा वर्मा जी, श्री आर. आर.पात्रे जी विकास खंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव,ढारा पेट्रोल पंप के मालिक राजपूत जी, पंचराम चंदेल जी, युनुस कुरैशी जी, नरेंद्र सिंह, रघुनाथ वर्मा जी, दयालु चंदेल, नंद खरे, संतोष वर्मा,आदि सामिल रहे। सभी ने सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन के कार्यो व शिविर में की गई संम्पूर्ण व्यवस्था की जमकर सराहना की गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा की इस अवसर पर रक्तदान से बड़ा कोई और दान नहीं हो सकता, फाउंडेशन के हर ऐक कार्यो में  साथ देने की बात कही है l 

कार्यक्रम में सतनाम ब्लड डोनेशन फाउंडेशन राज. के अध्यक्ष संदीप सिरमौर जी, उपाध्यक्ष रमेश महिलांगे जी, शंकर बघेल जी (संरक्षक), रूप कुमार जांगड़े जी (संयोजक ), संजय कुर्रे (सचिव) टूमन कोसरे जी, अश्वनी बारले जी, सुंदरलाल चतुर्वेदी जी, सुरेश गेंड्रे जी,  मनहरण देशलहरे जी, जितेन्द्र खेलवर जी, ईश्वर जोशी जी, केवल दास चंदेल, सूरज भारती, अभिषेक पाटिला (शिविर प्रभारी), अमित बंजारे, अमन महिलांगे, रूपेश पाटिला, रोहित चंदेल (रक्त व्यवस्थापक), आकाश बघेल, जसवंत खांडे, युवराज (पत्रकार), जितेन्द्र गेंड्रे, भजनु चंदेल, भोला गायकवाड़,मोहन जोशी, चिंता मरकंडे, रंजीत भारती भूपेंद्र बघेल, लोचन भारती, मुकेश बघेल, चरण मार्केन्डे,भानु चंद्राकर, रेवा खुटेल, गुलेश्वर चंदेल,मनीष चंद्राकर इत्यादि साथियों सहित बिलासा ब्लड बैंक राज. से जीतेन्द्र साहू जी उनकी पुरी टीम ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई,सभी रक्तवीरो का आभार प्रगट करते हुए फाउंडेशन के संरक्षक शंकर बघेल ने कहा.. हमारे मोहारा छेत्र में ये रक्तदान का  पहला अवसर है विपरीत मौसम के बावजूद जिस प्रकार का उत्साह, जोश, युवाओं का सहयोग इस शिविर में प्राप्त हुवा, लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता कों देखते हुए आगामी दिनों में और फिर रक्तदान का आयोजन किया जा सकता है l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments