स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा  : स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में सोमवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमें उपस्थित विशेष अतिथि विद्यालय के एस एम डी सी अध्यक्ष सी. आर. सिन्हा ( सेवानिवृत्त शिक्षक), विद्यालय के प्राचार्य  प्रदीप कुमार मिश्रा एवम्  प्रधान पाठक  मोतीलाल साहू ने छात्राओं द्वारा गाये गए सरस्वती वंदना के बीच दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया lतत्पश्चात् बारी बारी से विद्यार्थीयों ने उपस्थित विशेष अतिथि, प्राचार्य, प्रधानपाठक एवम् समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का पुष्प गुच्छ भेंट कर व् तिलक लगाकर सम्मान किया साथ ही विद्यालय के प्राचार्य एवम् प्रधान पाठक द्वारा मुख्य अतिथि को शाल व श्रीफल भेंट किया गया l जिसके बाद कार्यक्रम का कारवां आगे बढ़ा जिसमें विद्यालय के बच्चों ने गीत, भाषण, कविता एवम् भिन्न भिन्न प्रकार के पेंटिंग के जरिए अपना आभार शिक्षकों के प्रति प्रेषित किया व बखूबी गुरुओं की महिमा का बखान किया l तत्पश्चात् मुख्य अतिथि  विद्यालय के प्राचार्य व प्रधान पाठक ने हमारे जीवन में गुरु का क्या महत्व है उसपर अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया साथ ही गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः, श्लोक का अर्थ समझाया एवम् बच्चों को आशीर्वचन स्वरूप उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l अंत में सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु व्याख्याता  बिनेश कुमार डनसेना ने आभार प्रकट किया व कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की l
 इस पूरे कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक प्रधान पाठक होरी लाल कुर्रे के द्वारा किया गया l

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments