बालोद : शासन आदेशानुसार विकासखंड के समस्त संस्था में गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। इसी तारतम्य में विकासखंड स्तरीय गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजम सेजेस विद्यालय डौण्डी लोहारा किया गया । इस अवसर पर अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा , सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्वन साहू , विकासखंड स्त्रोत समन्वयक दिनेश मालेकर, संस्था के प्राचार्य डी आर देवहारे ,प्रभारी प्रधान पाठक जितेंद्र देशमुख सचिव (स्काउट) छगन बंसोर रहे। सर्वप्रथम मां शारदे की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया। अतिथि स्वागत पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा गुरु महिमा का बखान करते हुए अपने विचार रखें । कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने विद्यार्थी जीवन पर गुरु शिष्य की महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि माता-पिता बोलना सीखाते हैं लेकिन कहां कैसे क्या बोलना है यह गुरु सीखाते हैं। प्रथम गुरु मां का सम्मान करना अपने माता-पिता अपने घर में कार्य स्थल पर अपने से बड़ों का सम्मान करना एक अच्छे संस्कारों को प्रदर्शित करता है। सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसीसी द्वारा बच्चों को संस्कारवान के साथ अच्छे से शिक्षा दीक्षा प्राप्त करने का उत्साह वर्धन किया गया। संस्था के प्राचार्य डी आर देवहरे ने आधुनिक युग में गुरु शिष्य रिश्ता में परंपरा को महत्वपूर्ण बताया तथा बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। बच्चों के द्वारा गुरु शिष्य पर पोस्टर चित्र बनाया गया जो बहुत ही मनमोहक रहा। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सौजन्य से विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों को और शिक्षकों के द्वारा बच्चों को पौधा भेंट कर सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम का संचालन मंजू ताम्रकार व्याख्याता ने की कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन वरिष्ठ व्याख्याता एन आर देशमुख के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ विद्यार्थियों का सहयोग रहा।
Comments