भाजपा राज में स्वास्थ्य सुविधाएं लचर और कानून व्यवस्था बदहाल हो गयी है: हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार

भाजपा राज में स्वास्थ्य सुविधाएं लचर और कानून व्यवस्था बदहाल हो गयी है: हितेंद्र ठाकुर जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था,हत्या,लूटपाट,बिजली कटौती व बिजली बिल में वृद्धि सहित अनेकों समस्याओं को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में 24 जुलाई को विधानसभा घेराव किया जायेगा,जिसमें बलौदाबाजार जिले के सभी ब्लॉकों से कांग्रेस के कार्यकर्ता,पदाधिकारी भारी संख्या में शामिल होकर साय सरकार की विफलता के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करेंगे।ज़िलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि 

7 महीने की साय सरकार में प्रदेश में कानून व्यवस्था खस्ताहाल हो गई है, 7 माह में ही राजधानी में गोलीबारी की 4 घटना हुई है। अंतर्राज्यीय गैंगस्टर राज्य मे पैर पसार रहे है सरकार है कि मूकदर्शक बनी हुई है। 7 माह में राज्य में 300 से अधिक बलात्कार, 80 सामूहिक बलात्कार, 200 से अधिक हत्यायें। चाकूबाजी, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग की अनगिनत घटनाएं हो चुकी है। सरकार आम आदमी की रक्षा नहीं कर पा रही है।

सुदृढ़ कानून व्यवस्था के साथ आम आदमी को शुद्ध पेयजल और छोटी-छोटी बिमारियों का इलाज भी साय सरकार नहीं दे पा रही है। 

लोग बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण अपराधियों के हाथों मारे जा रहे तथा वनांचलों में मलेरिया, डायरिया जैसी सामान्य बीमारियों से भी मारे जा रहे है। 7 माह में ही भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की जनता पर त्रासदी साबित हो रही है। प्रदेश में बस्तर, सरगुजा, जशपुर, कवर्धा आदि क्षेत्रों लगभग 11000 लोग डायरिया से तथा 22000 से अधिक लोग मलेरिया से पीड़ित है। आदिवासी क्षेत्रों में पिछले 10 दिनों में डायरिया से 10 से अधिक मौतें हुई तथा 12 मौतें मलेरिया से हुई है। साय की सरकार में कलेक्टर और एसपी कार्यालय को जला दिया जा रहा है। जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने कांग्रेस 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करेगी। विधानसभा के घेराव के लिए हमारी तैयारियां पूरी है हजारों की संख्या में कांग्रेसजन 24 जुलाई को विधानसभा की ओर कूच करेंगे। हमारा विधानसभा घेराव शांतिपूर्ण और आक्रमक होगा। यह आंदोलन जनता की जान माल की रक्षा के लिये भाजपा की निकम्मी सरकार के प्रति आम आदमी का प्रतिकार होगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments