राजनांदगांव : सांसद प्रतिनिधि विवेक साहू ने केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के केन्द्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देश की समग्र विकास वाला बजट बताया। देश के गाँव गरीब और किसान सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा गया है। गरीब कल्याण योजना के तहत् नि:शुल्क राशन वितरण किसानों के लिये १.२५ लाख करोड़ रूपये प्रावधान किया गया है। किसान सम्मान निधि योजना तथा ३२ नई फसलें लाकर किसान को समृद्ध बनाया जायेगा। २५ हजार ग्रामों को नई सडक़ योजना से जोड़ी जायेगी महिलाओ के कल्याण एवं समृद्धि हेतु ३ लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। कार्पोरेट सेक्टर से मिलकर महिला हॉस्टल बनाया जायेगा। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत् १ करोड़ परिवारों को हर महीना ३०० युनिट तक फ्री बिजली प्राप्त करने के सक्षम बनाने के लिये पीएम सूर्यघर योजना मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है।जनजातिय समुदाय की सामाजिक आर्थिक स्थिति सुधारने प्रधानमंत्री जनजातिय उन्नत ग्राम- अभियान की शुरूआत की जायेगी इस योजना के माध्यम से ६३ हजार ग्राम के ५ करोड़ से अधिक जनजातिय लोग लाभान्वित होंगे। ५ स्थलों में ४.१ करोड़ युवाओं को रोजगार प्रदान करने १.४८ लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया हो। श्री साहू ने कहा कि यह बजट महंगाई को राहत देने वाली बजट साबित होगी



Comments