राजनांदगांव : प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव अधिवक्ता कुसुम दुबे ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहीं की यह बजट आम जनता के साथ छल और छ ग के साथ अन्याय करने वाला बजट है इस बजट में ना तो सीनियर सिटीजन, छात्रों,मासिक पासधारीयों को जो रेलयात्रा में छूट मिलती थी उसका प्रावधान फिर से नहीं किया गया है और तो और छत्तीसगढ़ के लिए कोई भी सड़क परियोजना का प्रावधान ना करने के साथ-साथ छ ग में नया रायपुर में एम्स के लिए 4 वर्ष पूर्व की घोषणा जिसके लिए भूमि अधिग्रहित कर केंद्र को सौप गई है उसके लिए भी केंद्र सरकार ने कोई राशि का प्रावधान नहीं किया है रिचार्ज महंगा मोबाइल सस्ता जनता के साथ मजाक भी है इससे यह साबित होता है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के साथ अन्याय का सिलसिला लगातार जारी रखे हुए हैं।



Comments