डोंगरगांव : दिनांक 23.07.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब ,चोरी , व अन्य गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है । ग्राम आरी मे शराब बिक्री की शिकायत पर थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के द्वारा पुलिस टीम गठित कर दिनांक 22.07.2024 को प्राप्त सुचना के आधार पर हमराह स्टॉफ व गवाहान के गठित पुलिस टीम सउनि ईश्वर यादव ग्राम आरी के आरोपिया माधुरी नेताम के घर के अंदर एक प्लास्टिक के डिब्बा मे अवैध रूप से छुपाकर रखे 45 नग देशी प्लेन शराब “शोले “ छ0ग0 निर्मित सील बंद प्रत्येक मे 180 एमएल भरी हुई कुल 8.100 लीटर शराब कीमती 4020/- रूपये को निकाल कर समक्ष गवाहान के अपराध क्रमांक 188/24 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मुता0 जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया एवं आरोपिया माधुरी नेताम पिता बिसेलाल नेताम , उम्र- 19 साल,पता- बेरियर के पास ग्राम आरी , थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव ,छ0ग0, को गिर0 किया गया गिर0 की सुचना परिजन को दी गई है । थाना डोंगरगांव के अपराध क्रमांक 98/24 धारा 34 (1) के तहत पूर्व में भी आरोपिया के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है । आरोपिया माधुरी नेताम को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है ।



Comments