गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों से समन्वय करते हुए समाज कल्याण विभाग बलौदाबाजार द्वारा संचालित श्री वाटिका वृध्दाश्रम में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग,खाद्य विभाग, आधार सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत बलौदाबाजार एंव समाज कल्याण के कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें कुल 121 वृध्दजन एवं दिव्यांगजन उपस्थित हुए। नेत्र संबधी 64 वृध्दजनों का जांच किया गया, जिसमें 05 नेत्र ऑपरेशन, 17 चश्मा, आंखों में खुजली, आंखो में पानी आना,आंखो में जाला नेत्र संबधी समस्यां एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए दवाईया भी प्रदाय की गई, तथा 12 वृध्दजनों का आधार कार्ड, एवं 05 वृध्दजनों को छड़ी वितरण किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण अधिकारी, जनपद पंचायत के समाज शिक्षा संगठक, खाद्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आधार सेवा केन्द्र, के कर्मचारी एवं सचिवगण उपस्थिति रहे।



Comments