राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे मे,पुलिस कार्यवाही शून्य..छन्नी साहू ने गैंदाटोला थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना पर उठाए सवाल

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे मे,पुलिस कार्यवाही शून्य..छन्नी साहू ने गैंदाटोला थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना पर उठाए सवाल

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य की भाजपा सरकार के साथ पुलिस प्रशासन की लचर कानून व्यवस्था की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में कोई भी सुरक्षित नही है जिसका ताजा उदाहरण कुछ दिनों पूर्व राजनांदगांव जिले के गैदाटोला थाना क्षेत्र में चोरों के हौसलो को देख पूरी तरह से समझ आते हैं,पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से असफल हो चुकी है ,कुछ दिनों पूर्व ग्राम गैंदाटोला में थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित न्यू महाराज ज्वेलर्स की दुकान में लगभग करोड़ रुपए की चोरी हुई, 12 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर लाकर तोड़कर नगदी के साथ आभूषण चोरी करके फरार हो गए। यह चोरी की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई जहां स्पष्ट तौर पर चोर चोरी की घटना को अंजाम देते दिख रहे है ,किन्तु इसके बावजूद आज पर्यन्त तक पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है। जिससे ग्राम में थाना होने के बावजूद इस क्षेत्र के ग्रामीणों व व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है तथा लोग डरे सहमे हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि थाना क्षेत्र में हुए ऐसे घटना एक भी चोर अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए जिससे यह साबित होता है कि गृह व पुलिस विभाग अपराधियों पर से नियंत्रण खो चुकी है और इस तरह प्रदेश अपराध का गढ़ बनते जा रहा है,अपराधियों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हो चुके हैं , श्रीमती साहू ने पुलिस की कार्यशैली व रात्रि गस्त को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि गैंदाटोला पुलिस जुआ सट्टा अवैध शराब की बिक्री के उगाही में मदमस्त है तो कहाँ से जनता के समस्याओं से सरोकार रहेगी। थाना के सामने चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है,श्रीमती साहू ने आगे कहा कि पुलिस प्रसासन जल्द से जल्द इस घटना की नतीजे पर पहुँचकर चोरो को पतासाजी करे अन्यथा व्यापारी संघ गैंदाटोला व क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सरकार के खिलाफ लामबंध होंगे।

बजट में किसानों,महिलाओं व आम आदमी के लिए कुछ नही- छन्नी साहू

खुज्जी विधानसभा पूर्व विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू जी ने लोकसभा में प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस बजट से किसानों ,महिलाओं व आम आदमी को निराशा हाथ लगी है,जहां किसानों को पर्याप्त एमएसपी नही दिया जा रहा ,वही घरेलू सामानों में बढ़ती महंगाई के कारण रसोई का बजट बिगड़ गया है जिससे महिलाओं को रसोई संभालना मुश्किल हो गया है,आम आदमी के लिए उपयोग में आने वाली पेट्रोल,डीज़ल के दामो पर सरकार का नियंत्रण न होने से सबक जीवन प्रभावित हो रहा है,यह बजट पूरी तरह से किसानों,महिलाओं व आमजनों के लिए लाभदायक नही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments