राजनांदगांव : राष्ट्रीय आयुष मिशन एवं संचालनालय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी राजनांदगाँव डॉ. शिल्पा पाण्डेय के मार्गदर्शन में 24 जुलाई 2024 को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरपुर जिला राजनांदगाव में गर्भ संस्कार के सेशन का आयोजन शासकीय आयुर्वेद औषधालय सुकुलदैहान द्वारा किया गया। डॉ. योगेश्वरी ठाकुर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा गर्भ संस्कार की जानकारी दी गई एवं सभी गृर्भिणी माताओं द्वारा दैनिक व्यवहार में उपयोग किये जाने हेतु एवं उचित आहार-विहार औषधि प्रयोग करने की अपील की गईं। गर्भ संस्कार विधि एवं उससे होने वाले फायदों के विषयों के बारे में जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं की समस्त जांच कर गर्भ स्थापक औषधियों का प्रयोग एवं उसके उपयोग तथा गर्भ संवाद की जानकारी व संगीत श्रवण करवाया गया। आयुर्वेद द्वारा गर्भ स्थापक औषधि सिद्ध जल और मधुर द्रव्ययुक्त आहार का वितरण भी गर्भिणीयों के लिए किया गया। गर्भ स्थापक औषधि धारण करवाते हुए ध्यान करवाया गया। तत्सम्बन्धी ब्रॉशर पाम्पलेट का वितरण भी किया गया। डॉ. भारती यादव, योग चिकित्सक, आयुष योगा एवं वेलनेस सेन्टर, राजनांदगांव द्वारा संयुक्त रूप से गर्भिणी माताओं को मासानुमासिक योग एवं प्राणायाम एवं मन्त्र उच्चारण करवाया गया तथा प्रतिदिन घर में भी मासानुमासिक निर्दीष्ट सिखाये गए योगाभ्यास एवं आहार क्रम का अभ्यास करने की सलाह दी गई।इस कार्यक्रम में श्रीमती छाया प्यासी, श्री सतीश राम सभी फार्मासिस्ट आयुर्वेद, श्री दीपक चंद निखारे एवं श्री हर्षराज सिन्हा सभी औषधालय सेवक व श्री जीत कुमार खरे, अंशकालीक स्वच्छक उक्त सभी का सहयोग प्राप्त हुआ।



Comments