Asia Cup 2024 फाइनल के टाइम में बड़ा बदलाव

Asia Cup 2024 फाइनल के टाइम में बड़ा बदलाव

 महिला एशिया कप 2024 को अब नया चैंपियन मिलने वाला है। सेमीफाइनल की चार टीमें सामने आ गई हैं। इसके साथ ही इसकी लाइनअप भी तय हो गई है। 26 जुलाई को दोनों सेमीफाइनल खेले जाएंगे और इसके बाद 28 जुलाई को फाइनल होगा। इस बीच बड़ी खबर ये है कि एशिया कप 2024 फाइनल के वक्त में बदलाव किया गया है। यानी अब ये पहले वाले वक्त पर नहीं होगा। एसीसी की ओर से इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। 

सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होगा 

एशिया कप 2024 के सेमीफइनल में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें पहुंची हैं। बाकी टीमों का खेल खत्म हो गया है। 26 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। ये मुकाबला दिन में दो बजे से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका ये होगा। इसी दिन शाम को 7 बजे से ये मैच होगा। यानी दोनों फाइनल की टीमें यहां से एक ही दिन में मिल जाएंगी। इसके बाद एक दिन का गैप और उसके बाद बारी आएगी फाइनल की। फाइनल मैच 28 जुलाई दिन रविवार को खेला जाएगा। पहले ये मैच शाम को सात बजे से होना था, लेकिन अब इसके वक्त में बदलाव किया गया है। अब महिला ए​शिया कप का फाइनल दोपहर बाद तीन बजे से खेला जाएगा। 

एशिया कप 2024 का फाइनल अब दिन में तीन बजे से होगा

एसीसी यानी एशिया क्रिकेट काउंसिल की ओर से ये जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। एसीसी ने बताया है कि सेमीफाइनल मुकाबले पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही होंगे। फाइनल की तारीख नहीं बदली है, केवल समय में बदलाव किया गया है। हालांकि इसके पीछे कारण क्या है, ये तो नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसी दिन भारत और श्रीलंका के बीच मेंस टीम के बीच भी मुकाबला होगा, जो शाम को सात बजे से खेला जाएगा। हो सकता है कि दोनों मैच एक साथ न हों, इसके बचाव के ​लिए ये फैसला किया गया हो। अगर एशिया कप का फाइनल दिन में तीन बजे से शुरू होगा तो ये सात बजे से पहले खत्म हो जाएगा। इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो जाएगा। 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments