शहर के चर्चित ठेकेदार व परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, सिटी कोतवाली में हुई एफआईआर 

शहर के चर्चित ठेकेदार व परिजनों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप, सिटी कोतवाली में हुई एफआईआर 

 

राजनांदगांव  :  शहर के चर्चित कॉन्ट्रैक्टर दुष्यंत दास, उनकी पत्नी अर्चना दास और बेटे दिग्विजय दास के खिलाफ कोतवाली थाना ने धारा 498A क तहत एफआईआर दर्ज की है। कारोबारी की बहु ने  पति,ससुर व सास पर  दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है, उन्होंने अपने आवेदन मे पांच सालों में लगभग 1 करोड़ रुपये से अधिक दहेज लेने के साथ  मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का  आरोप लगाया है  । मामला इस प्रकार है। दिशा साहू पति दिग्विजय दास  जिला राजनांदगांव के द्वारा पति व ससुराल वालो द्वारा रकम मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित किए जाने बाबत प्रस्तुत आवेदन पत्र काउंसलिंग उपरांत आवेदिका एवं अनावेदक के मध्य काउंसलिंग के दरम्यान समझौता का प्रयास असफल रहने पर उचित कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली  थाना प्रभारी द्वारा आवेदन की जांच कर  प्रभारी महिला प्रकोष्ठ  से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में आवेदिका दिशा साहू द्वारा अपने पति के साथ समझौता कर नहीं रहना चाहती है, शादी के बाद से ही पति, सास ससुर द्वारा दहेज के पैसे की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडना के संबंध में कानूनी कार्यवाही चाहना उल्लेखित प्रपत्र जांच दौरान आवेदिका दिशा साहू एवं साक्षीगण श्रीमति दीपा साहू, शैलेन्द् साहू, शेखर साहू एवं संजय बहादुर सिंह का कथन लिया गया, कथन में आवेदिका दिशा साहू एवं साक्षीगण श्रीमति दीपा साहू, शैलेन्द्र साहू, शेखर साहू द्वारा आवेदिका दिशा साहू का अंतर्जातीय प्रेम विवाह वर्धमान नगर राजनांदगांव निवासी दिग्विजय दास के साथ दिनांक 17/01/2019 को सम्पन्न हुई, विवाह के पूर्व ही आवेदिका के ससुर दुष्यंत दास एवं सास अर्चना दास द्वारा  परिवार में दहेज लेनदेन का रिवाज बताकर  अपने बेटे की शादी साहू समाज में कर रहे है कहा तथा रिवाज के हिसाब से दहेज का व्यवस्था करना पड़ेगा कहकर दहेज की मांग करने पर आवेदिका के पिता द्वारा 20 लाख रूपये नगद आवेदिका के ससुर दुष्यंत दास को एवं 02 लाख रूपये नगद आवेदिका के पति दिग्विजय दास को देना, शादी में डायमंड के दो नेकलेस, डायमंड के एक जोडी कंगन, सोने के नथ, डायमंड का दो जोडी कान का टाप्स, दिग्विजय दास को डायमंड का एक रिंग व सोने का एक चैन, अर्चना दास को सोने का टाप्स देना, शादी के बाद आवेदिका के पति दिग्विजय दास, ससुर दुष्यंत दास एवं सास अर्चना दास द्वारा रकम की मांग करते हुए प्रताडित करना, सास द्वारा रात दो बजे उठाकर बर्तन मंजवाना, छोटी छोटी बात पर उलाहना एवं ताना देना, अपने समाज मे शादी करते तो बहुत दान दहेज व रकम मिलता मेरा लडका किस घर की लडकी उठा ले आया है कहकर प्रताडित करना, शादी मे दिए गए जेवरो को गिरवी रख देना, आवेदिका को अपने पिता जी से रकम मांगकर लाने कहना इंकार करने पर पति द्वारा रात्रि मे मारपीट करना, अत्याधिक प्रताडित होने पर आवेदिका के पिता द्वारा 10 लाख रूपये नगद एवं 25 लाख रूपये आरटीजीएस के माध्यम से आवेदिका के ससुर दुष्यंत दास को देना, इसके बाद भी प्रताडित करना जारी रहने से आवेदिका के पिता द्वारा अपने भाई के खाता से 20 लाख रूपये एवं नगद 5 लाख रूपये आवेदिका के ससुर को देना, इसके बाद भी रकम की मांग करने पर आवेदिका द्वारा 03 लाख रूपये अपने खाते से, 08 लाख रूपये लोन निकालकर तथा 10 लाख रूपया अपनी कमाई का रकम उनके बनाए फर्म मे जमा करना, काम पर जाने से मना करना, अश्लील गाली गलौच करना तथा पति द्वारा इसके मायके में छोडकर चले जाना, जब तक रकम लेकर नही आयेगी तब तक वापस नहीं ले जाउंगा कह‌कर पति द्वारा अपने साथ ले जाने से इंकार करना किये जाने के आवेदन पर पुलिस ने 498A के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है l  शहर के प्रतिष्ठित परिवार के ऊपर लगे आरोपों की चारों तरफ निंदा हो रही है वही करोड़पति परिवार के करोड़ों रुपए के लेनदेन से शहर के बुद्धि जीवी वर्ग एक तरफ जहां दहेज के आरोपो को लेकर अचंभित है वही परिवार के समझदारी को लेकर भी सवालों की बौछार के साथ काफी चौक चर्चा का विषय बना हुआ है आगे देखना है की पुलिस की कार्यवाही कब  तक होती है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments