राजनांदगांव : माई की नगरी डोंगरगढ़ में सावन के पावन माह के अवसर पर राजनांदगांव सिंघोला में स्थिति महाकाल बाबा चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में सवारी पालकी यात्रा के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई जिसमे तय किया गया माँ बम्लेश्वरी के धाम में 27 जुलाई 2024 शनिवार को निकाली जाएगी समिति के हनी गुप्ता ने बताया इस यात्रा को लेकर शिव भक्तो में उत्साह नजर आया पीछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी यात्रा सुबह 11 बजे सर्व प्रथम चंद्रमौलेश्वर बाबा का आगमन छोटी मां बम्लेश्वरी प्रांगण जहाँ शिव शक्ति का मिलन व पूजा अर्चना (माता रानी से भेंट) इस के पश्चात दोपहर 01 बजे मुछ वाले हनुमान जी के महावीर मंदिर में हरि-हर का मिलन (ठाकुर जी से भेंट) के बाद दोपहर 02 बजे पालकी यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी जिसमें अखाड़ा,झांझ मंजीरा ढोल, शिव लीला,बाबा की सवारी पालकी,गायक भजन कीर्तन,शामिल रहेगा। सिंघोला महाकाल मंदिर लगभग 9 वर्षों पूर्ण हो गया है जिसके संस्थापक श्री पवन डागा राजू डागा जी है महाकाल सेना व सिंघोला मंदिर उनके द्वार यह यात्रा राजनांदगांव में सावन के प्रत्येक सोमवार को को निकाली जाती है व अन्य दिन में अलग अलग शहरों में यात्रा निकलती है कुल 11 यात्रा निकली जानी है जिसमे डोंगरगढ़ डोंगरगांव खैरागढ़ महराजपुर में निकलेगी
निखिल जैन जी ने बताया नगर के इन मुख्य मार्ग से निकलेगी यात्रा प्रारम्भ महावीर मंदिर से शीतल मंदिर एक्सिस बैंक हनुमान चौक गोल बाजार जयस्तंभ चौक टॉकीज चौक रेलवे चौक बुधवारी पारा भंडारी चाल जैन मंदिर मार्ग हनुमान चौक भगत सिंह चौक तराने गली बस स्टैंड कचरी चौक सिविल लाइन ब्राह्मण पारा मिश्रा किराना शिव मंदिर ठेठवार पारा में समापन किया जायेगा यह तय किया गया। साथ ही पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष वर्ग धोती कुर्ता या कुर्ता पैजमा महिला वर्ग लाल या पीली साड़ी कुर्ती तय किया गया
समिति के अविनाश पोद्दार जी यात्रा को लेकर बैठक में आये सुझाव व निर्णय के बारे में बताया - नगर के सभी समाजो व संगठनों समिति द्वारा यात्रा का स्वागत व स्वल्पाहार की व्यवस्था की जायेगी। Dj धुमाल का नही होगा प्रयोग भक्ति व झांझ मजीरा डमरू की धुन में झूमेंगे भक्त व छतरी रेनकोट लेकर आये साथ यात्रा के अंत मे रहेगी सफाई गाड़ी की व्यवस्था व कोई भी भक्त कोई भी नशे का सेवन कर यात्रा में शामिल ना हो यात्रा के मुख्य मार्ग में पुष्प वर्ष हेतु किया गया आग्रह। मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट से मिलेगा सहयोग साथ ही अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की
बैठक में मुख्य रुप से गोपाल खेमका,विश्वनाथ यादव,नरोत्तम शर्मा मनोज गुप्ता विनोद तिवारी बबली नामदेव जगन्नाथ महोबिया गोविंद चोपड़ा सुभाष अग्रवाल अमित जैन बालमुकुंद तराने विमल अग्रवाल अनिल पांडे सुनील तापड़िया प्रफुल्ल चावड़ा संजय अग्रवाल राजेन्द्र कोठारी जिज्ञासु टांक आशीष शुक्ला कमलेश काले विकास नामदेव मुकुंद मोहन साहू प्रिंस कक्कड़ नरेश अग्रवाल प्रशांत तिवारी अजय सिंह ठाकुर हिमांशु वेगड़ मयूर हथेल शुभम परिहार गिरीश साहू अभिषेक साहू मोनू बिंदल मोहित कोठारी अंचला ठाकुर दुर्गा सिन्हा आलोक सोनी नीरज चौरड़िया नितिन शर्मा आलोक प्रताप सिंह अक्षय चौरड़िया अमन नामदेव पवन लरोकर निशांत शर्मा हिमांशु गुप्ता वरुण अग्रवाल गोलू चौधरी चित्रांश श्रीवास्तव आकाश ठाकुर वंश शर्मा सागर रजक हितेश वर्मा त्रिलोक मालेकर व अन्य सभी उपस्थिति हुए। उक्त जानकारी महाकाल पालकी यात्रा प्रचार प्रसार प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।
Comments