यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा  तेज आवाज व मॉडिफाइड सायलेंसर वाले 02 मोटर सायकल को किया जब्त.

यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा तेज आवाज व मॉडिफाइड सायलेंसर वाले 02 मोटर सायकल को किया जब्त.

राजनांदगांव   : पुलिस अधीक्षक केसीजी त्रिलोक बंसल  (भापुसे0) के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मति नेहा पाण्डेय व अनुविभागीय अधिकारी श्री लालचंद मोहले खैरागढ़ के मार्गदर्शन मे जिला केसीजी मे विशाल स्तर पर "समर्थ" अभियान के तहत लोगो को जहाँ जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है वही यातायात नियमों का पालन न करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही किया जा रहा है इसका उदाहरण आज जिला केसीजी का यातायात पुलिस द्वारा कान फोड़ू, तेज आवाज़ मॉडिफाइड साइलेंसर वाली 02 मोटर साइकल को जब्त कर कड़ी कार्यवाही किया है जो शोर नियंत्रण व ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है,  इसी बीच अनेको धाराओं के तहत 06 बस चालकों पर गलत तरीके से नियम विरुद्ध बस ख़डी कर यात्रियों को बस मे बैठाते /छोड़ने पर सहित कुल- 35 प्रकरणो मे समन शुल्क 13500 रूपये वसूल की गई है, विभिन्न स्थानों को चिन्हाकित कर कार्यवाही लगातार तेज कर दी गई है सड़क दुर्घटनाओ से बचने के लिए नियंत्रित वेग से वाहन चलाने समझाइस दिया जा रहा है साथी मुख्य मार्ग में बैठ जाने वाले मवेशियों के सींग पर रेडियम पट्टी लगाकर सड़क दुर्घटना रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा इसी तरह कार्यवाही बढ़ाया जायेगा यातायात नियमों के विरुद्ध चलने वाले वाहनों,स्टंट बाजी करते दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सुचना देवे ताकि कड़ी कार्यवाही किया जायेगा.।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments