बैक टू बैक त्‍योहारों की झड़ी, जानें अगले 25 दिन के व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट और ग्रह गोचर

बैक टू बैक त्‍योहारों की झड़ी, जानें अगले 25 दिन के व्रत-त्‍योहार की लिस्‍ट और ग्रह गोचर

सावन सोमवार, मंगला गौरी व्रत और सावन शिवरात्रि के अलावा तीज, रक्षाबंधन, नागपंचमी जैसे बड़े पर्व भी सावन महीने में मनाए जाते हैं. लोग इन व्रत-त्‍योहारों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. श्रावण मास 22 जुलाई से शुरू हो गया है और 19 अगस्‍त तक चलेगा. इस साल का सावन महीना अद्भुत है क्‍योंकि यह सोमवार से ही शुरू हुआ है और सोमवार को ही समाप्‍त होगा. इस कारण इस सावन में 5 सोमवार व्रत हैं. साथ ही इस पूरे सावन महीने में कई शुभ योग बन रहे हैं. आइए जानते हैं इस महीने के बड़े व्रत-त्‍योहार कब पड़ रहे हैं. साथ ही कब कौनसे बड़े ग्रह गोचर हो रहे हैं. 

सावन माह में बड़े व्रत-त्योहार

शनिवार, 27 जुलाई 2024- कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
सोमवार, 29 जुलाई 2024- दूसरा सावन सोमवार व्रत
मंगलवार, 30 जुलाई 2024- दूसरा मंगला गौरी व्रत
बुधवार, 31 जुलाई 2024- कामिका एकादशी
गुरुवार, 1 अगस्त 2024- प्रदोष व्रत
शुक्रवार, 2 अगस्त 2024- सावन मासिक शिवरात्रि
रविवार, 4 अगस्त 2024- हरियाली अमावस्या, सावन अमावस्या
सोमवार, 05 अगस्त 2024- तीसरा सावन सोमवार व्रत
06 अगस्त 2024- तीसरा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
बुधवार 07 अगस्त 2024- हरियाली तीज
गुरुवार, 08 अगस्त, 2024- विनायक चतुर्थी
शुक्रवार, 09 अगस्त 2024- नाग पंचमी
शनिवार 10 अगस्त 2024- कल्कि जयंती
रविवार, 11 अगस्त 2024- तुलसीदास जयंती
सोमवार, 12 अगस्त 2024- चौथा सावन सोमवार व्रत
मंगलवार, 13 अगस्त 2024- चौथा मंगला गौरी व्रत, मासिक दुर्गाष्टमी
शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024- पुत्रदा एकादशी, सिंह संक्रांति, वरलक्ष्मी व्रत
शनिवार, 17 अगस्त 2024- प्रदोष व्रत
सोमवार, 19 अगस्त 2024- रक्षाबंधन, सावन पूर्णिमा, पांचवां सावन सोमवार व्रत, पंचक शुरू

सावन महीने में ग्रह गोचर 

बुधवार, 31 जुलाई- शुक्र ग्रह का सिंह राशि में गोचर
शुक्रवार, 16 अगस्त- सूर्य का सिंह राशि में गोचर
रविवार, 4 अगस्त- बुध का उदय
सोमवार, 5 अगस्त- बुध की वक्री चाल शुरू

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments