अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: हितग्राहियों को किया गया चेक का वितरण

अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: हितग्राहियों को किया गया चेक का वितरण

मुंगेली 26 जुलाई 2024  : कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को आज जिला कलेक्टोरेट में चेक राशि का वितरण किया गया।आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त श्री लक्ष्मी प्रसाद पटेल ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए पथरिया विकासखण्ड से श्री राकेश खुटले व उनकी पत्नी श्रीमती हिरौंदी ध्रुव तथा मुंगेली विकासखंड के चमारी गांव के जितेंद्र जांगड़े एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रियंका ने आवेदन किया था। इनके आवेदनों का संवेदनशीलता से निराकरण करते हुए दोनों ही हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए की नगद राशि प्रदान की गई थी तथा डेढ़-डेढ़ लाख रुपये एफडी के रूप में जमा किया गया था। इन दोनों ही हितग्राहियों को ब्याज सहित एफडी की राशि चेक के रूप में वितरित किया गया। चेक राशि पाकर दोनों ही हितग्राहियों ने खुशी व्यक्त करते हुए शासन प्रशासन का धन्यवाद दिया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments