राजनांदगांव : भारतीय जनता पार्टी के जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी खेमचंद वर्मा (बंटी) ने केंद्र के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। श्री वर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट युवाओं के सशक्तिकरण पर केन्द्रित है। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में युवाओं के लिए पिटारा खोल दिया है। युवाओं के लिए रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के लिए 2 लाख करोड़ रुपए का एलान किया गया है। उच्च शिक्षा के लिए युवाओं को 10 लाख रुपए तक के ऋण के तहत वित्तीय सहायता दिया जाएगा।
रोजगार प्रोत्साहन के लिए बिना गारंटी दिए जाने वाले मुद्रा लोन योजना की अधिकतम राशि 10 लाख से बड़ा कर 20 लाख किया गया है। इसी तरह अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलीयन डालर की ओर ले जाने वाली गरीब, किसान, मजदूर व युवावओं सहित महिलाओं के उत्थान वाली बजट पेश की है। इस बजट में युवाओं के लिए नौकरी के साथ-साथ रोजगार इन्कम टैक्स में कमी लांग टर्न कैपिटल दर में कमी, टैक्स स्लैब में बदलाव, मुद्रा लोन में 20 लाख रूपए की वृद्धि, सोने-चांदी से लेकर जूते-चप्पल के कपड़े आदि को सस्ता व किसानों के लिए सिंचाई के साधन व कृषि के लिए डेढ़ करोड़ के प्रवधान सहित 5 राज्यों के किसान कार्ड लांच किया जाना प्रमुख है। इसी तरह महिलाओं के लिए कौशल विकास योजना, युवाओं को इंटर्न शीप योजना से रोजगार के बंपर अवसर मिलने के मार्ग प्रशस्त कर दिए गए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह बजट भारत को 3 ट्रिलियन डॉलर वाले देश बनाने वाला बजट है।
Comments