राजनांदगांव : संचालनालय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं ज़िला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगाँव के कुशल मार्गदर्शन में एकदिवसीय नि:शुल्क वृद्धजन स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिविर शासकीय आयुर्वेद औषधालय बेलरगोंदी में 26 जुलाई 2024 को आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम के जनपद सदस्य श्रीमती प्रतिमा सोनबोईर, सरपंच श्रीमती रमशिला सोनबोईर,श्री अमरसिंग, श्री शिव माली, श्री मोती राम साहू, श्री विष्णु दास साहू, श्री घुरारु राम वर्मा, श्री मोती साहू, श्रीमती पुनिया बाई एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर किया गया।
इस शिविर में 258 मरीज का परीक्षण कर नि:शुल्क औषधि प्रदान किया गया। 106 वृद्धजन लाभान्वित हुए । एवं आयुष काढ़ा प्रदान किया गया साथ ही शिविर में निःशुल्क नेत्र परीक्षण,बी पी, शुगर जाँच किया गया। एवं प्रतिदिन योग अभ्यास करने के महत्व को बताते हुए योग के लिए वृद्धजनों को प्रोत्साहित किया गया। इस शिविर में शिविर प्रभारी डॉ अनिरुद्ध पटेल, डॉ हेमलता वर्मा, श्री देवदास साहू , श्री धीरजीराम सिंन्हा , श्री सोमकांत चंद्राकर, श्रीमती सुशीला मांडवी, श्री शंकर लाल कंवर, योग प्रशिक्षक श्री छगन राम वर्मा, श्री मुकेश साहू(ओ.ए.ओ.) श्री खिलेश नेताम (लेब टेक्नीशियन),श्री महेंद्र पाल(आर.एच.ओ.) इत्यादि ने अपनी सेवाए दी ।
Comments