सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया

 

रूपेश जोशी कसडोल :सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कसडोल में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के आयुध फेक्ट्री जबलपुर से सेवानिवृत सामरथ साहू उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,विशेष अतिथि के रूप में पूर्व व्यवस्थापक एस के मिश्रा,प्राचार्य जयलाल मिश्रा उपस्थित रहे।अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती, ॐ एवं भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।विद्यालय परिवार द्वारा सामरथ साहू जी का शाल एवं श्रीफल से स्वागत किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व व्यवस्थापक एस के मिश्रा ने कहा कि सन 1947 से अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच तीन युद्ध हो चुके है,जिसमे भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस से से भारत को विजय मिली है। इसी क्रम में मई 1999 में भारत की सीमा में कारगिल में पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा करने का प्रयास किया,लेकिन तत्कालीन सरकार के निर्देशन में भारत के साहसी सैनिकों ने उनके मनसूबों पर पानी फेर दिया।और आज के दिन हमें विजय मिली।

मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित सामरथ साहू ने कहा कि जब कारगिल का युद्ध चल रहा था उस समय मैं जबलपुर के आयुध फैक्ट्री के उस विभाग में काम करता था ,जहां बारूद आदि के सेल का निर्माण होता थाअर्थात् कारगिल के विजय में हम लोगों की भी सहभागिता रही है।आज इस कार्यक्रम के माध्यम से कारगिल युद्ध में अपनी प्राण न्योछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

कार्यक्रम में अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू,बालकृष्ण तिवारी,योगेश साहू,योगेश जायसवाल ने भी अपने विचार रखे।विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments