भर्रेगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए नीलू शर्मा

भर्रेगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए नीलू शर्मा

 

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता एवं वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमेन नीलू शर्मा के ग्राम पंचायत भर्रेगांव में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने आमजनों को केंद्र की नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने शिविर स्थल पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भेंटकर लोगों को इन योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने पर भी चर्चा की।  श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आम जनता को हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक जिलों में इस प्रकार के जनसमस्या निवारण शिविर लगाये जा रहे हैं। जिसके तहत शासन के अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर आमजनों की समस्याओं को निराकरण करते हैं। उन्होंने बताया कि आज यहां पर बड़ी संख्या में लोग विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें से कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। श्री शर्मा ने बताया कि शासन के लगभग 30 विभागों का स्टाल लगाया गया था जिसमें 352 प्रकरण आए थे उनमें से अधिकांश प्रकरण का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में मंडल अध्यक्ष रोहित चंद्राकर महामंत्री कृष्णा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष लीलाधर साहू, व पूर्व पार्षद दीपक चौहान उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments