रजक समाज को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रजक समाज को अनुसूचित जाति वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव  : छत्तीसगढ़ विधानसभा परिसर स्थित समिति कक्ष में राष्ट्रीय रजक महासंघ की छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश भर से आए सदस्यों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवम् विधायक धरमलाल कौशिक से मुलाकात की। छत्तीसगढ़ रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर के मार्गदर्शन में सामाजिक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक का पुष्पगुच्छ व शॉल श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से समाज के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर ने विभिन्न सामाजिक मुद्दो से अवगत कराते हुए रजक (धोबी) समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की बात कही है। 

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि समाज के सशक्तिकरण से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि तुलसी कौशिक रजक समाज के ही हैं और बहुत ही महनातिय है मेरा बहुत पुराना संबंध है और उनकी मैं कार्यकुशलता की मैं प्रसंशा करता हूं। सभा से पूर्व विधानसभा सभागृह में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल शिरकत करते हुए सामाजिक लोगो से परिचय प्राप्त किया और समाज की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. लेखराम निर्मलकर, सुरेश निर्मलकर, चूड़ामणि निर्मलकर, महेश कुमार कर्ष, दिनेश निर्मलकर, दयालु राम निर्मलकर, राकेश रजक, प्रदेश युवा अध्यक्ष राजा निर्मलकर, श्रीमती चित्ररेखा निर्मलकर, चंद्रनारायण निर्मलकर, डॉ मदन निर्मलकर दुर्ग, दीनानाथ निर्मलकर, ईश्वर निर्मलकर, प्रेम शंकर निर्मलकर, मधु नीलकंठ निर्मलकर सहित राजनांदगांव जिले से कैलाश निर्मलकर, जितेंद्र निर्मलकर, मीडिया प्रभारी लोकेश रजक एवम् सामाजिक लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समाज के मीडिया प्रभारी लोकेश रजक ने दी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments