जनहित मामलों में बनायाबाजी से भाजपा पार्षद की भूमिका सन्देहात्मक,दोबारा टिकट ला के दिखाए?-विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग चेयरमैन

जनहित मामलों में बनायाबाजी से भाजपा पार्षद की भूमिका सन्देहात्मक,दोबारा टिकट ला के दिखाए?-विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग चेयरमैन

 

राजनाँदगाँव: नगर निगम राजनंदगांव में लगातार हो रहे जल भराव को लेकर के चेयरमैन राजेश चंपू गुप्ता और पार्षद दल के प्रवक्ता ऋषि शास्त्री ने कलेक्टर से मिलकर के समस्या से अवगत कराते हुए निराकरण के लिए मांग की थी जिस पर भाजपा के पार्षद द्वारा पार्टी के आदेश का हवाला देते हुए समाचार पत्रों में अनर्गल बयान बाजी की है जबकि सृष्टि कॉलोनी की जनता जल भराव की समस्या से बरसात के दिनों में परेशान रहती है और नगर की जनता के राहत के विषय में अगर कोई सोच रहा है उसपर आरोप-प्रत्यारोप लगाना किस हद तक सही है भाजपा पार्षद का कृत्य कई प्रकार के संदेह उत्पन्न कर रहा है।

पार्षद राजेश चंपू गुप्ता ने बताया कि उन्होंने जनवरी 2020 में पार्षद पद की शपथ ली उसके पश्चयत कोरोना कल आ गया 30 जनवरी 2021 में नाले के अतिक्रमण को लेकर आयुक्त नगर निगम को ज्ञापन सौंपा आगे वार्डवाशियो द्वारा अतिक्रमणकारियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई तब से आज तक जनता की लड़ाई लड़ने के लिए हर स्तर का प्रयास जारी है,विधायक रमन सिंह ने नाले निर्माण में राशि दिलवाने में कोई कमी नही की परंतु उस राशि का जो बंदरबाट हुआ वह जांच योग्य है साथ ही वर्तमान में निजी निर्माण कर जब नाला 32 फिट से 5 से 7 फिट का हुआ तो निगम में महापौर कांग्रेस समर्पित हेमा देशमुख है बाद भी सदन में यह बात स्पष्ठरूप से रखी गई कि जनसमस्या के निराकरण न होने पर अनशन में बैठा जाएगा,किसी आवेश में आकर जो भाजपा पार्षद जनता का अहित सोच रहा वो अपनी टिकट की चिंता करे तो ज्यादा बेहतर है।

पार्षद ऋषि शास्त्री ने बताया कि भाजपा कार्यकाल में उनके वार्ड में जो नाला बना है जिसमे नाला 25 फिट और नालियों मात्र 2 फिट की है और भू का स्तर दोनो का एक बराबर रखा गया तब से इस समस्या से लोग जूझ रहे है जब नाले का जल स्तर बढ़ता है तो छोटी नालियां फेल हो जाती है बारिश का पानी नालीयो के जरिये वार्ड में प्रवेश कर जाता है और परेशानी होती है,इस ओर जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रसाशन को अवगत कराया जा चुका है साथ ही शासन को 35 लाख की लागत से हॉकी स्टेडियम से पीछे से हॉस्पिटल तक समस्या का वैकल्पिक उपाय निकालने राशि की माग की है साथ ही कहा है जो अतिक्रमणकारियों का समर्थन करने का प्रयाश कर रहे है उन्हें सदन के अपमान करने के आरोप में कई दफे निष्काषित किया गया है तो उन्हें नगर विकास में सदन में क्या हुआ यह कैसे पता होगा उन्हें प्रोसिडिंग पढ़नी चाहिए?

 बसन्तपुर से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजा यादव ने बताया कि जिला अस्पताल बसन्तपुर परिषर परिसीमन में उनके क्षेत्र में आता है जहां जल भराव होने पर प्रशासन से नाव संचालित करने की माग की गई थी अगर इसमें जिस भाजपा पार्षद को आपत्ति है उनको उनके वार्ड की सड़कों की हालत दिखाई नही देती जहां पानी भरा हुआ है और नालियां निर्माण न होने से प्लाट में जल भराव हो गया जा कर भाजपा पार्षद वहां मछली पालन का कार्य क्यों नही करते?

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments