अनुपूरक बजट में राजनांदगॉव जिले को मिली 03 बड़ी सौगातों के लिये मधुसूदन ने आभार माना

अनुपूरक बजट में राजनांदगॉव जिले को मिली 03 बड़ी सौगातों के लिये मधुसूदन ने आभार माना

राजनांदगांव  :  अनुपूरक बजट में राजनांदगॉव जिले के विकास के लिए किए गए 03 प्रमुख प्रावधानों में संस्कारधानी के गौरवपथ में लाईब्रेरी निर्माण कार्य सहित धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रिंग रोड (बाईपास मार्ग) निर्माण कार्य एवं परिक्रमा पथ मार्ग निर्माण कार्य शामिल है। पूर्व सांसद  एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इन तीनों सौगातों के लिये राजनांदगॉव जिले की जनता की ओर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक राजनांदगॅव डॉ0 रमन सिंह, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित  राजनांदगॉव सांसद संतोष पांडे को धन्यवाद देते हुए इन सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि, पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में राजनांदगॉव जिले से किये गये उपेक्षापूर्ण सौतेले व्यवहार के कारण इस क्षेत्र की विकास की गति पर विराम लग गया था, किन्तु भाजपा शासन के अनुपूरक बजट में इसे पुनः गति प्रदान करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। इसी तारतम्य में राजनांदगांव नगरीय निकाय अंतर्गत गौरव पथ रोड पर प्रस्तावित लाइब्रेरी निर्माण को भाजपा नेता ने शहर के लिए वर्षाे बाद एक बड़ी उपलब्धि बताया है। पूर्व सांसद का कहना है कि राजनांदगॉव जिला सहित प्रदेश के 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी निर्माण के फैसला से छोटे शहरों में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने की अकांक्षा रखने वाले युवाओं के लिये शिक्षा, रोजगार एवं कैरियर के क्षेत्र में उन्नति के नए मार्ग प्रशस्त होंगे। भाजपा नेता ने अनुपूरक बजट में शामिल राजनांदगांव जिला अंतर्गत विकास एवं निर्माण के दो अन्य कार्याे को भी महत्वपूर्ण सौगात बताया है, जिसमें डोंगरगढ़ में 26 किलोमीटर लंबाई की रिंग रोड (बाईपास मार्ग) निर्माण कार्य जिसकी अनुमानित लागत 82 करोड रुपए है एवं डोंगरगढ़ में 8 किलोमीटर लंबाई का, 59 करोड रुपए की अनुमानित लागत से परिक्रमा पथ फोरलेन मार्ग निर्माण कार्य शामिल है।

अनुपूरक बजट में दिखी वित्त मंत्री के कुशल वित्तीय प्रबंधन की झलक

पूर्व सांसद मधुसूदन ने यह भी कहा है कि इस अनुपूरक बजट में वित्त मंत्री ओ0पी0चौधरी के कुशल वित्तीय प्रबंधन की झलक देखने को मिली है, जिसमें कुल 81 अलग-अलग मद में संतुलित एवं सधा हुआ बजट प्रावधान करते हुए प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना, बिजली, पानी, उच्च शिक्षा, कौशल विकास से लेकर नवाचार जैसे क्षेत्रों के लिए भी राशि का अनुमोदन कर प्रदेश के बहुमुखी विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments