जन समस्या निवारण शिविर में वार्डवासियों ने प्रधानमंत्री आवास व पट्टा देने की रखी मांग  

जन समस्या निवारण शिविर में वार्डवासियों ने प्रधानमंत्री आवास व पट्टा देने की रखी मांग  


डोंगरगढ़ : शहर के वार्डो में नगर पालिका द्वारा जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को खैरागढ़ रोड लोधी भवन में वार्ड नंबर 1, 2 व 3 में निवासरत लोगों के लिए शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने मौके पर उपस्थित होकर वार्डवासियों के आवेदन लेकर उनकी मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान वार्ड नंबर 2 के निवासी प्रमोद सहारे, दिनेश साखरे, राकेश देवांगन, रवि मेश्राम, परमानंद उके, रमेश बलिराम मेश्राम सहित अन्य वार्डवासियों ने शिविर में अपने आवेदन दिए।

जनसमस्या निवारण शिविर में वार्डवासियों द्वारा दिए गए अधिकतर आवेदनों में प्रधानमंत्री आवास, मकान पट्टा, नाली निर्माण व सड़क निर्माण, नल कनेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृध्दावस्था पेंशन,  सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञप्तियां, अनापत्ति प्रमाण-पत्र, नामांतरण स्वरोजगार, नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों-गलियों की सफाई, कचरे की सफाई, टूटी-फूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट बंद रहना आदि समस्याएं के लिए मांग के 53 एवं शिकायत के 5 आवेदन दिए गए हैं। इस दौरान नगर पालिका इंजीनियर रितेश स्थापक, राजस्व निरीक्षक सरवन गभने, जेपी चंद्रवंशी, अमर करसे, नितिन बक्शी, अकील खान, जयस सहारे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments