घटना को लेकर संसद द्वारा संज्ञान लेने से मामले में नया मोड़ आने की संभावना
राजनांदगांव : गुरुवार तड़के अपनी सहेली को फोन पर रिप्लाई देने के बाद बीकानेर राजस्थान की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा केसर गोदारा ने अपने कक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब इस मामले में नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं। खबर के मुताबिक 24 वर्षीया छात्रा ने डिप्रेशन और गोली दवा के चलते आत्महत्या की है। अब इस मामले में जांच के घेरे में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन भी आ गया है। इस मामले में नया मोड़ तब आ गया है। जब क्षेत्रीय सांसद संतोष पांडे (भाजपा) शनिवार और रविवार की दरमियानी देर रात मेडिकल कॉलेज पहुंचे वहां उनके अचानक पहुंचने से छात्र-छात्रागण एकत्रित हो गए। उनके स्वागत की तैयारी की जाने लगी लेकिन इसी बीच सांसद श्री पांडे ने उनसे कहा कि वे इस मामले को लेकर खुलकर चर्चा करने आए हैं। अभी उनके परिजन अंतिम संस्कार और उनके बाद की रसमो को निभाना में लगे हैं। उन्हें पता चला है कि मृतका पढ़ाई में टॉपर थी। सांसद श्री पांडे ने कहा कि जांच में जो भी बन पड़ेगा वे करेंगे। आकस्मिक रूप से मेडिकल कॉलेज पहुंचने के दौरान लोकसभा सदस्य संतोष पांडे मृतिका केसर गोदारा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
Comments