ग्राम रूवाड़ में ग्रामीणों द्वारा बनाए गए टीना के छप्पर में शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल के बच्चे पढ़ने को मजबूर

ग्राम रूवाड़ में ग्रामीणों द्वारा बनाए गए टीना के छप्पर में शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाईस्कूल के बच्चे पढ़ने को मजबूर

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा  : गरियाबंद जिला मुख्यालय के विकासखंड छुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रूवाढ़ के शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल में जर्जर भवन के चलते बच्चों को पढ़ने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मुख्यमंत्री जतन योजना के अंतर्गत स्कूलों में कार्य प्रगति पर है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है,जिसके चलते बच्चों को पढ़ने के लिए प्राथमिक शाला की कक्षाएं सुबह एवं माध्यमिक एवं हाई स्कूल की कक्षाएं 11:00 बजे से संचालित किया जा रहा है। बारिश की वजह से माध्यमिक शाला रूवाढ़ में अचानक छत की दीवार से मलमा गिरना प्रारंभ हो गया है अब मिडिल स्कूल और हाई स्कूल के बच्चे पड़े तो पढ़े कहां, उक्त स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा टिना का छप्पर बनाया गया है जहां प्राथमिक, माध्यमिक एवम हाई स्कूल के बच्चे पढ़ रहे हैं।जगह के चलते टेबल कुर्सी गांव में रखा गया है और सभी बच्चे जमीन पर बैठकर अध्ययन करते हैं ऐसी स्थिति को देखते हुए समस्त ग्राम वासियों का कहना है कि समस्या का जल्द से समाधान नहीं किया गया तो गरियाबंद कलेक्टर जनदर्शन एवं मुख्यमंत्री के पास जाने की बात कही जा रही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments