29 जुलाई को सावन के दूसरे सोमवार का व्रत रखा जाएगा। इस दिन भक्तगण शिव मंदिरों में जाकर भगवान भोलेनाथ की उपासना करते हैं। वहीं सावन सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने का भी विशेष महत्व है। सावन में सोमवार के दिन उपवास रखने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। तो अगर आप भी सावन सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो भगवान शिव की पूजा इसी विधि-विधान के साथ करें। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, जो भी कुंवारी कन्याएं सोमवार का व्रत और शिवजी की पूजा करती हैं उसे सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। वहीं विवाहित महिलाओं को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है।
सावन सोमवार पूजा पूजा सामग्री
गंगाजल, दूध, दही, घी, मिश्री, शहद, पंचामृत, बेलपत्र, चंदन, शमी के पत्ते, आसन, भांग-धतूरा, फल, फूल, धूप, दीप, कपूर, शिवलिंग, प्रसाद और माता पार्वती के लिए श्रृंगान की चीजें।
सावन सोमवार पूजा विधि
सावन सोमवार के दिन भगवान शिव के इन मंत्रों का करें जाप
Comments