परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिला मुख्यालय से महज 20-25 किलोमीटर दूर ग्राम पीपरछेड़ी के भुजिया पारा के ग्रामीण वर्षों से आवागमन की सुविधा से वंचित रह गए हैं नाला में पैदल यात्रा करना चुनौती पूर्ण है यहां तक की यहां तक इमरजेंसी सेवा 108 और 102 की चार पहिया गाड़ी एवं दो पहिया वाहन यहां तक पहुंचने में मुश्किल है साथ ही पैदल चलने वाले लोग भी इस नाले को पारकर गांव तक पहुंचते हैं। इस परेशानी को लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन तक गुहार लगाई लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जबकि इस मोहल्ले में विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति के लोग पिछले कई पिढ़ीयों से निवासरत हैं लेकिन अभी तक मुलभुत सुविधा नहीं मिल पाने से ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।
वहीं अब ग्रामीणों ने अपने आने जाने और दो पहिया वाहन गुजर सके इसके लिए स्वयं ग्रामीणों ने इस नाले में लकड़ी पुल बनाने को लेकर तैयारी में जुटे हैं ग्रामीणों ने कहा कि स्कुली बच्चों महिलाओं को और इमेरजेन्सी में दो पहिया वाहनों के आने जाने के लिए इस लकड़ी के पुल को तैयार करेंगे तभी हमारा गुजारा हो पायेगा।
Comments