राजनांदगांव : भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि धान की बुवाई के बाद लगातार सूखने के कारण खरपतवार की अधिकता हो गई है। इसके बाद पिछले 10 दिनों से लगातार वर्षा के कारण खरपतवार नाशक दवाई का छिड़काव नहीं हो पाया है। धान की बुवाई एक महीने से अधिक होने के कारण खरपतवार नाशक डालना आवश्यक हो गया है। ऐसे में समय को देखते हुए जब वर्षा नहीं हो रही हो, तब खरपतवार नाशक में घरेलू शैंपू अथवा चिपको मिलकर दवाई का छिड़काव करना चाहिए, ताकि वर्षा होने पर भी खरपतवार नाशक पौधों में चिपका रहे किसान कॉल सेंटर दिल्ली के मौसम विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि आगामी 2 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा राजनांदगांव जिले में होने की संभावना है, इसलिए किसान भाई मौसम का ध्यान रखते दवाई का छिड़काव करें।
श्री चौधरी ने कहा कि किसानों को खरपतवार नाशक दवाई छींटने के लिए साफपानी का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि खेत में जमे हुए मटमैला पानी के उपयोग से खरपतवार नाशक दवाई मिट्टी के संपर्क में आने से अपना प्रभाव खत्म कर लेता है, इसलिए कुआं-बोरिंग के पानी का उपयोग करना किसानों के लिए फायदेमंद हो सकता है। किसान नेता अशोक चौधरी ने बताया कि फसल में तना छेदक का उपचार करने का समय भी यही है, अपने कृषि विस्तार अधिकारी से संपर्क कर अथवा किसान कॉल सेंटर जिसका नंबर 1551 है, चर्चा करके उसका छिड़काव भी कर लेना चाहिए, तना छेदक का कीड़ा अभी ही फसल में लग जाता है और बाद में वह फसल को नुकसान करता है, उसे समय दवाई छींटने का ज्यादा लाभ नहीं हो पता। अतः किसान भाई अपने फसल के लिए इसकी चिंता भी कर लें।
Comments