अतिक्रमण हटाकर नाला चौड़ीकरण की मांग नागरिकों के साथ अनशन पर बैठे पार्षद राजेश गुप्ता चंपू

अतिक्रमण हटाकर नाला चौड़ीकरण की मांग नागरिकों के साथ अनशन पर बैठे पार्षद राजेश गुप्ता चंपू

 

राजनांदगांव :  शहर के जिला अस्पताल बसंतपुर, राजीव नगर, इंदिरा नगर के निचले क्षेत्रों में बारिश में जलभराव से हो रही परेशानियों के मद्देनजर दोनों वार्डों के पार्षद द्वय राजेश गुप्ता चंपू और ऋषि शास्त्री ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार आज बुधवार को वार्डवासियों के साथ नगर निगम के मेन गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश के चलते धरना सभा महावीर चौक पर फ्लाई ओवर के नीचे हुई, जिसमें निगम प्रशासन और जिला प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं की अनदेखी को लेकर भाषणबाजी की गई।

दरअसल उक्त दोनों पार्षदों द्वारा जिला अस्पताल के बाजू से इंदिरा नगर के पीछे से होते हुए मोहारा रोड पर जाने वाले नाले से अतिक्रमण हटवाकर चौड़ीकरण कराने की मांग को लेकर आज 31 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया था। इसी नाला पर अतिक्रमण के चलते संकरा होने के कारण बारिश का पानी दोनों बस्तियों में लोगों के घरों तक घुसते आ रहा है, जिससे परेशानी बढ़ गई है। इंदिरानगर के पार्षद राजेश चंपू गुप्ता और राजीव नगर के पार्षद ऋषि शास्त्री के अनशन को समर्थन देने के लिए पूर्व महापौर अजित जैन, निगम में चेयरमैनद्वय विनय झा व राजा तिवारी, पूर्व पार्षद अवधेश प्रजापति, पार्षद अजय छेदईया, पार्षद संजय रजक, पार्षद शरद पटेल सहित इंदिरा नगर व राजीव नगर तथा हॉस्पिटल कॉलोनी सहित नगर के 150 से अधिक लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments