लोधी युवा जिलाध्यक्षों का शपथग्रहण नगर पंचायत पथरिया जिला मुंगेली में सम्पन्न

लोधी युवा जिलाध्यक्षों का शपथग्रहण नगर पंचायत पथरिया जिला मुंगेली में सम्पन्न

 

राजनांदगांव  :  छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के युवा जिला अध्यक्षों का शपथग्रहण मुंगेली जिला के नगर पंचायत पथरिया में बुधवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की तैल चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत युवाओं द्वारा किया गया। युवाओं को पद की शपथ प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने दिलाई। शपथग्रहण उपरांत सभी अतिथियों ने युवाओं को आशीर्वाद दिया। आशीर्वचन में छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष विष्णु लोधी ने सभी युवा जिला अध्यक्षों कोे बधाई देते हुए कहा युवा वर्ग समाज का भविष्य होने के साथ-साथ समाज के विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। भारत में युवाओं की संख्या अन्य देशों से अधिक है। भारत की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। देश एवं समाज का पूरा ध्यान युवाओं के माध्यम से विकास लाने पर केन्द्रित है। उनके अनुसार युवा समाज के विकास के लिए अपना सक्रिय योगदान प्रदान करें न कि केवल उसका एक हिस्सा बनकर रह जाएँ। समाज द्वारा एक नया युवा नीति बनाने पर विचार कर रही है। “युवाओं की क्षमताओं को पहचानना और उसके अनुसार उन्हें अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाना और इसके माध्यम से समाज को उसका सही स्थान दिलाना है।“

विष्णु लोधी ने कहा युवाओं के व्यक्तित्व में सुधार लाने, उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करने एवं उनमें ज़िम्मेदार नागरिक के गुण और समाजसेवा की भावना उत्पन्न करने के उद्देश्य से युवा विभाग विभिन्न कार्यक्रमों को कार्यान्वयित करेंगे । इसके लिए एक नई युवा निति बनाने एवं अमर शहीद वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती 16 अगस्त पर 16 से 30 अगस्त तक युवाओं द्वारा धुम धाम से अवंती यात्रा पुरे प्रदेश में निकालने , अवंती पर्व के रूप में मनाने एवं रक्त दान करने वालों की सुची मोबाइल नंबर सहित ब्लाक वाइस सभी ब्लाकों एवं जिलों के अस्पतालों में चस्पा करने की बात कही। महिलाओं के लिए अवंती भोजली महोत्सव एवं संकट मेला की बात कही।

विष्णु लोधी ने अंत में युवाओं के लिए जबरदस्त कविता कहीं।

युवा शक्ति का वंदन अभिनंदन करने मैं आया हूं।

नई उमंगों को फिर से मैं नभ में उड़ाने लाया हूं।।

उस एकत्व का आज मैं तुमको इतिहास बताने आया हूं।

हे लोधी समाज के वीर पुत्रो मैं तुम्हे जगाने आया हूं ।।

छाकर तुम अब आसमान में रवि सा यू प्रकाश करो।

समाज को नई ऊर्जा देकर उन्नति अब ललाट करो।।

फूलो सी तुम महक उड़ाकर मेहनत का आगाज करो।

नई क्रांति की ज्वाला देकर अब फिर से तुम प्रयास करो।।

उन वीरो की वीर तुम्हे बताने आया हूं।

हे लोधी समाज के ' युवाओं' मैं तुम्हे जगाने आया हूं।।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिक एवं पदाधिकारी व युवा ,महिला उपास्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments