दो ब्राउन शुगर तस्कर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा 

दो ब्राउन शुगर तस्कर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा 

 

राजनांदगाव  :  पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृृत्व में थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों अवैध गांजा, शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। कि इसी क्रम में आज दिनांक 01/08/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर रखकर राजनांदगाँव लखोली बाईपास के आसपास घूम रहे हैं। कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू एवं जिला सायबर सेल प्रभारी विनय परमार राजनांदगांव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से टीम गठित कर मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड किया गया जहाँ दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से मिले जिनसे नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम 01 दीपेश साहू पिता स्व सुनील साहू उम्र 36 वर्ष निवासी संतरा बाड़ी स्टेशन रोड वार्ड नंबर 26 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ०ग०, 02 योगेश विश्वकर्मा पिता राजेश विश्वकर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी बुद्ध विहार गली नंबर 05 शंकरनगर वार्ड नंबर 09 थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ०ग० होना बताये। संदेहियों की तलाशी लेने पर दीपेश साहू के कब्जे से एक वीवो कंपनी का स्कीनटच मोबाईल एवं एक पारदर्शी जिप पन्नी के अंदर 45 नग कागज की पुड़िया में 4672 मिली ग्राम मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर एवं योगेश विश्वकर्मा के कब्जे से एक वीवो कंपनी का स्कीनटच मोबाईल एवं एक पारदर्शी जिप पन्नी के अंदर 55 नग कागज की पुड़िया में 4825 मिली ग्राम मादक पदार्थ ब्राऊन शुगर दोनो मिलाकर कुल 100 पुडिया मात्रा 9497 मिली ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाया गया जिसे मौके पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

आरोपियो का कृत्य धारा-21 एनडीपीएस एक्ट अतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से आरोपियो के खिलाफ अपराध कमांक 471/24 धाराः-21 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया एवं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया। आगे भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा, शराब मे संलिप्त व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी0 एमन साहू, उप निरीक्षक संजय बरेठ, विरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक जी. सिरिल, संदीप चैहान आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, रंजीत चैरसिया कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, भागवत पैकरा सायबर सेल राजनांदगाँव से प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, आरक्षक अवध किशोर साहू, मनीष वर्मा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments