सेज़ेस छुरा में बाल कैबिनेट के सदस्यों ने ली अपने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

सेज़ेस छुरा में बाल कैबिनेट के सदस्यों ने ली अपने कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में बाल कैबिनेट के लिए हुए चुनाव में विजयी रहे छात्र छात्राओं ने विद्यालय कैबिनेट के भिन्न भिन्न पदों के लिए शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नियुक्त प्रतिनिधियों को बैच पहना कर ,अपने पद की गरिमा को बनाए रखने, विद्यालय के कार्यों के प्रति समर्पित रहने व विद्यालय के सतत् विकास हेतु प्रयासरत रहने की बात कही l 

बाल कैबिनेट में कुल 27 विद्यार्थियों सम्मिलित हैं जिसमें आयुष नायडू हेड बॉय , हर्षिता सिन्हा हेड गर्ल, अतीफ मेमन वाइस हेड बॉय, सिद्धि पांडे वाइस हेड गर्ल, हाइयर विंग से अनुज सारस्वत ग्रीन हाउस कैप्टन, ओजस्वनी साहू वाइस कैप्टन, रोशनी साहू येलो हाउस कैप्टन, समीर बारगा वाइस कैप्टन, रिषभ बंजारे रेड हाउस कैप्टन, तानिया चंद्राकर वाइस कैप्टन, अंशुल नवरंगे ब्लू हाउस कैप्टन, विद्या यादव वाइस कैप्टन मिडिल विंग से मो. लहिम खान ग्रीन हाउस कैप्टन, अनामिका भुआर्य वाइस कैप्टन,आदित्य नारायण साहू येलो हाउस कैप्टन, रेबिका वाइस कैप्टन, गरिमा अग्रवाल रेड हाउस कैप्टन, संकेत नागदेव वाइस कैप्टन, विवेक साहू ब्लू हाउस कैप्टन, तनिषा सोनवानी वाइस कैप्टन, लक्ष्मी साहू क्लास मॉनिटर 12वीं, शेख जाबिर क्लास मॉनिटर 11वीं, ख्याति शर्मा क्लास मॉनिटर 10वीं, योगिता ध्रुव क्लास मॉनिटर 9वीं, भ्रमिता ठाकुर क्लास मॉनिटर 8वीं, डिगेंद्र सिन्हा क्लास मॉनिटर 7वीं, प्राची सोनी क्लास मॉनिटर 6वीं के नाम शामिल हैं।

इस शपथ ग्रहण समारोह के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने सभी नियुक्त छात्र छात्राओं को अपने कार्य को पूरी इमानदारी से निभाने की सलाह दी साथ साथ उनके पद के दायित्वों के प्रति अवगत कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस आयोजन में विद्यालय के प्राचार्य, प्रधान पाठक, समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी चुने हुए विद्यार्थी शामिल रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के व्याख्याता बिनेश कुमार डनसेना के द्वारा किया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments