रायपुर में मौसम हुआ मेहरबान; सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ...

रायपुर में मौसम हुआ मेहरबान; सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ...

रायपुर : रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कोरिया और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है, यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग ने 4-5 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी की संभावना जताई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे ज्यादा बारिश बालरामपुर के रघुनाथ नगर में 152.3 मिलीमीटर दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का भी यलो अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश से प्रदेश का बांध भी उफान पर हैं। धमतरी का गंगरेल डैम 86 फीसदी भर गया है। लिहाजा, शुक्रवार को सीजन में पहली बार सभी 14 गेट आधे घंटे के लिए खोल दिए गए। इस दौरान महानदी में बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल भी किया गया।

सीजन में पहली बार खुले गंगरेल डैम के गेट, बाढ़ से निपटने का मॉक​ ड्रिल

छत्तीसगढ़ का दूसरा बड़ा 32.150 टीएमसी क्षमता का गंगरेल बांध 86% यानी 27.905 टीएमसी भर गया है। मानसून बीतने में अभी अगस्त और सितंबर बाकी है। इसे देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध के सभी 14 गेट जांचने के लिए शुक्रवार को शाम 5:30 बजे मॉक ड्रिल किया।

अफसरों के मुताबिक गेट खोलने का मकसद बाढ़ जैसे हालात से निपटना है। सभी गेटों को 5-5 मिनट के अंतराल में खोला गया, जिससे 1400 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड बहाया गया। करीब आधे घंटे बाद 6 बजे गेट बंद कर दिए गए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments